Corona Vaccine: राजस्थान सरकार के अनुरोध पर पाक विस्थापितों को भी मिलेगी वैक्सीन
Corona Vaccine केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट को आश्वासन दिया कि पाक विस्थापितों के लिए भी राज्य सरकार के अनुरोध पर वैक्सीन उपलब्ध करवा दी जाएगी। वहीं हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को भी पाक हिंदू विस्थापितों की जरूरत के मुताबित लॉकडाउन के मद्देनजर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
जोधपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि पाक विस्थापितों को भी कोरोना वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिलेगा। केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट को आश्वासन दिया कि पाक विस्थापितों के लिए भी राज्य सरकार के अनुरोध पर वैक्सीन उपलब्ध करवा दी जाएगी। वहीं, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को भी पाक हिंदू विस्थापितों की जरूरत के मुताबित, लॉकडाउन के मद्देनजर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने स्व प्रेरणा से मामले की सुनवाई शुरू करते हुए राज्य व केंद्र सरकार को नोटिस जारी किए थे। राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश विजय विश्नोई व न्यायाधीश रामेश्वर व्यास की खंडपीठ में कोरोना काल मे पाक हिंदू विस्थापितों के आधार कार्ड के अभाव में टीकाकरण नहीं होने व आवश्यक वस्तुओं के अभावों को लेकर सुनवाई हुई।
वैक्सीन के मामले में राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता केएस राजपुरोहित ने तर्क दिया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में बगैर आधार या अन्य दस्तावेजों के अभाव में वैक्सीन लगाने के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में इसे लेकर संशय बना हुआ है। इस पर केंद्र सरकार की ओर से एएजी विपुल सिंघवी व मुकेश राजपुरोहित ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में इस बारे में स्पष्ट उल्लेख किया हुआ है। इसके बावजूद भी यदि सरकार या जिला प्रशासन की तरफ से विस्थापितों के लिए अलग से वैक्सीन की मांग की जाती है तो वह उपलब्ध करवा दी जाएगी। वहीं, प्रदेश में निवास करने वाले पाक विस्थापितों को उनकी जरूरत के अनुसार ख्याल रखे जाने व राशन इत्यादि मुहैया करवाने के मामले में राज्य सरकार के अधिवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार पाक विस्थापितों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रख रही है। नगर निगम के माध्यम से 200 खाद्य पैकेट्स का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय 25 हजार व जोधपुर में 7,500 पाक विस्थापित निवास कर रहे हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में लोग आत्मनिर्भर हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन ऐसे लोगों को सहायता पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है। मामले में अगली सुनवाई तीन जून को होगी।
बाल कल्याण समिति ने किया निरीक्षण
बाल कल्याण समिति जोधपुर के द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप व तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण की संभावना को देखते हुए उम्मेद व मथुरादास माथुर अस्पताल का निरीक्षण किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. धनपत गुजर ने बताया कि कोविड -19 संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयासों व व्यवस्था के लिए मथुरादास दास अस्पताल में विशेष वार्ड बनाए गए है जिनमें सभी आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाएं की गईं। निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य शशि वैष्णव विक्रम सरगरा , सुनिला छापर , लक्ष्मण परिहार उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।