'देशप्रेम को सलाम', Operation Sindoor की सफलता के बाद मां-बाप ने तीन बच्चों का रखा अनोखा नाम
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सरकारी अस्पताल में शुक्रवार को जन्मे तीन नवजात बच्चों के स्वजन ने भी उनका नाम सिंदूर रखा है। सीमा ने बताया कि आपरेशन सिंदूर के तत्काल बाद उन्होंने बच्चे को जन्म दिया है तब उन्होंने बच्चे का नाम सिंदूर रखने का फैसला किया है। झुंझुनूं निवासी दीपा सैनी ने भी ऑपरेशन सिंदूर शुरू होते ही बच्चे को जन्म दिया था।
जागरण संवाददाता, जयपुर। बिहार के बाद अब राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सरकारी अस्पताल में शुक्रवार को जन्मे तीन नवजात बच्चों के स्वजन ने भी उनका नाम सिंदूर रखा है। सीमा ने बताया कि आपरेशन सिंदूर के तत्काल बाद उन्होंने बच्चे को जन्म दिया है, तब उन्होंने बच्चे का नाम सिंदूर रखने का फैसला किया है।
झुंझुनूं निवासी दीपा सैनी ने भी ऑपरेशन सिंदूर शुरू होते ही बच्चे को जन्म दिया था, इस वजह से उन्होंने भी बच्चे का नाम सिंदूर रखने का फैसला किया।
कानपुर में बच्ची का नाम रखा गया सिंदूरी
मालूम हो कि इससे पहले बिहार के अलग-अलग जिलों में जन्मे दस बच्चों के नाम 'सिंदूर' और 'सिंदूरी' रखा गया था। उधर, कानपुर में आठ मई को अस्पताल में जन्मी बच्ची का नाम भी इस ऑपरेशन के नाम पर सिंदूरी रखा गया है। बच्ची की मां लीना ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य को देखते हुए बेटी का नामकरण किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।