Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: अस्पताल में मां के साथ सो रहा था मासूम, आवारा कुत्तों ने बनाया अपना शिकार

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 04:12 PM (IST)

    राजस्थान के सिरोही जिले के सराकारी अस्पताल में लापरवाही के चलते एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां बीते सोमवार की रात एक माह के नवजात को अस्पताल के वॉर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्थान के अस्पताल में मां के बगल में सो रहे बच्चे को आवारा कुत्ते ने मार डाला (फाइल फोटो)

    जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के सिरोही जिले में एक अस्पताल में अपनी मां के पास सो रहे एक महीने के बच्चे को एक आवारा कुत्ता उठा ले गया और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में अपनी मां के पास सो रहे बच्चे को उठाकर ले गए कुत्तों ने मासूम को नोच-नोच कर उसपर अटैक किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कहा कि शव अस्पताल के वार्ड के बाहर पाया गया। उन्होंने आगे कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि सोमवार देर रात दो कुत्ते अस्पताल के टीबी वार्ड के अंदर गए और उनमें से एक शिशु के साथ लौटा।

    जांच के बाद दर्ज किया जाएगा मामला

    कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम ने बताया कि बच्चे के पिता को टीबी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि बच्चे की मां, जो अपने अन्य बच्चों के साथ मरीज की देखभाल कर रही थी, जिसको झपकी आ गई थी। अधिकारी ने कहा कि घटना के समय अस्पताल का कर्मचारी भी टीबी वार्ड में मौजूद नहीं था।

    अधिकारी ने कहा कि घटना के समय अस्पताल का कर्मचारी भी टीबी वार्ड में मौजूद नहीं था। एसएचओ ने कहा, 'मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम किया गया है। आगे की जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।' उधर, अस्पताल प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

    सिरोही जिला अस्पताल के कार्यवाहक प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) वीरेंद्र ने संवाददाताओं से कहा, 'मरीज का परिचारक सो रहा था और अस्पताल का गार्ड दूसरे वार्ड में काम कर रहा था। मैंने (घटना की) सीसीटीवी फुटेज नहीं देखी है। मैं जांच के बाद ही टिप्पणी कर पाऊंगा।'