Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Politics: प्रियंका गांधी को ट्रेन का टिकट भेजने पर अशोक गहलोत बोले-अमित शाह देखें राजस्थान की कानून व्यवस्था, मैं चार्टर प्लेन भेज दूंगा

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 03:55 PM (IST)

    Rajasthan Politics राजस्थान में भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को ट्रेन का टिकट भेजने पर सीएम अशोक गहलोत ने केंद्री ...और पढ़ें

    Hero Image
    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत। फाइल फोटो

    जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को ट्रेन का टिकट भेजने पर राजनीति गरमाने लगी है। इस बीच, सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राज्य की कानून व्यवस्थान देखने के लिए चार्टर प्लेन भेजने की बात कही है। अशोक गहलोत ने सोमवार को सोशल मीडिया एप कू पर लिखा कि हम गृहमंत्री अमित शाह के लिए चार्टर प्लेन भेजकर निवेदन करना चाहेंगे कि वो राजस्थान आएं और यहां आकर प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में किए गए नवाचारों व अपराध के विरुद्ध की गई कठोर कार्रवाई की जानकारी लें, जिससे उनकी पार्टी द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम दूर हो सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, क्या है मामला

    राजस्थान के कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र दीपक सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। इस बीच, पूर्व विधायक और भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को रेल का टिकट भेजकर पीड़िता से मिलने आने का आग्रह किया है। गोठवाल ने प्रियंका गांधी को ट्वीट कर कहा कि नाबालिग लड़की आपके विधायक के बाहुबल के आगे लड़ नहीं पा रही है। प्रियंका जी आपके लिए रेल का टिकट भेज रहा हूं, तुरंत जयपुर आइए, क्योंकि राजस्थान में लड़कियां लड़ नहीं पा रही हैं।

    कांग्रेस विधायक ने कहा, यह नई साजिश है

    कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा ने कहा कि मेरे बेटे दिलीप कुमार मीणा के खिलाफ दर्ज एफआईआर फर्जी है, 12-13 महीने पहले दर्ज की गई थी। इन लोगों ने मेरे खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी, जो फर्जी भी थी। यह एक नई साजिश है। पुलिस मेरे बेटे को जांच के लिए ले जा सकती है, लेकिन वह दोषी नहीं होगा।

    कांग्रेस विधायक के बेटे ने कहा, राजनीतिक साजिश

    समलेटी सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित दिलीप कुमार मीणा ने कहा कि मेरे खिलाफ दर्ज किया गया दुष्कर्म का मामला निराधार और एक राजनीतिक साजिश है। मुझे इन आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुछ लोगों ने मेरे पिता के खिलाफ पहले भी एफआइआर दर्ज कराई थी। मैं अदालत से मांग करता हूं कि दोषी पाए जाने पर मुझे सजा दी जाए। गौरतलब है कि दिलीप कुमार मीणा कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे हैं।

    Koo App

    हम गृहमंत्री श्री अमित शाह के लिए चार्टर प्लेन भेजकर निवेदन करना चाहेंगे कि वो राजस्थान आएं और यहां आकर प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में किए गए नवाचारों एवं अपराध के विरुद्ध की गई कठोर कार्रवाई की जानकारी लें जिससे उनकी पार्टी द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम दूर हो सकें।

    View attached media content

    - Ashok Gehlot (@gehlotashok) 28 Mar 2022