Rajasthan:जयपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, कहा- शिक्षा का प्रचार प्रसार है जरूरी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को जयपुर में रैगर समाज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा किसी भी समाज की प्रगति के लिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार आवश्यक है। कोई भी समाज तब ही आगे बढ़ सकता है जब एकता और शिक्षा का प्रसार हो।

जागरण संवाददाता, जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को जयपुर में रैगर समाज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बिरला ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति के लिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार आवश्यक है। बिरला ने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए नई पीढ़ी में शिक्षा का अलख जगाने की आवश्यक्ता है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को जयपुर में रैगर समाज के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज तब ही आगे बढ़ सकता है जब एकता और शिक्षा का प्रसार हो। नई पीढ़ी में त्याग की भावना उत्पन्न करने की आवश्यक्ता पर बल देते हुए बिरला ने कहा कि परिश्रम से ही आगे बढ़ा जा सकता है। कोई भी व्यक्ति समाज से बड़ा नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को खुद के साथ समाज को आगे बढ़ाने के बारे में भी सोचना चाहिए ।
इस मौके पर विधायक अशोक लाहोटी भी मौजूद थे। बिरला ने यहां राजपूत समाज के नेता स्व. लोकेंद्र सिंह कालवी के निवास पर जाकर उनके निधन पर शोक जताया। बिरला भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी बिनिता ठाकुर के निवास पर भी गए। ठाकुर की पुत्र का पिछले दिनों निधन हो गया था। इससे पहले विमान से दिल्ली से जयपुर पहुंचने पर लोगों ने हवाई अड्डे पर बिरला का स्वागत किया ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।