Bribe: जवाहर नवोदय विद्यालय का कार्यालय अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
Bribe जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने स्कूल में कराए गए रंगाई और पुताई के बकाया 85 हजार रुपये के बिल दस फीसद रिश्वत मांगी थी।
उदयपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के बुड़वा गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने स्कूल में कराए गए रंगाई और पुताई के बकाया 85 हजार रुपये के बिल दस फीसद रिश्वत मांगी थी। शनिवार को जैसे ही उन्होंने रिश्वत के 8500 रुपये लिए, उन्हें एसीबी की टीम ने दबोच लिया। रिश्वत लेते पकड़े गए कार्यालय अधीक्षक राजेश खन्ना मूलत: भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के कोलीवाड़ा के रहने वाले हैं और उनके आवास पर भी एक टीम जांच के लिए भेजी गई है। खन्ना के खिलाफ बुड़वा, बागीदौरा निवासी ठेकेदार जगजी पटेल ने दो दिन पहले शिकायत की थी कि उसने जवाहर नवोदय विद्यालय में रंगाई और पुताई का काम किया था। इसके एवज में उसके 85 हजार रुपये का बिल बकाया था। जिसे पास करने के एवज में उसने दस फीसद राशि बतौर रिश्वत की मांग की। इसके लिए उसने इनकार किया तो उसने बिल रोक दिए।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराया और रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर शनिवार सुबह स्कूल समय में रिश्वत की राशि लेकर ऑफिस अधीक्षक राजेश खन्ना के पास ठेकेदार जगजी को भेजा। खन्ना ने रिश्वत की राशि अपने टेबल की दराज में छिपाकर रख दी थी। जिसे बरामद करने के साथ ही खन्ना को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, एसीबी की टीम ने इस मामले से जुड़े दस्तावेज भी बरामद कर लिए हैं। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधव सिंह सोडा ने बताया कि कार्यालय अधीक्षक के पास मौजूद उन सभी फाइलों की जांच की जा रही है, जिनके जरिए पहले स्कूल में कराए गए कार्यों के एवज में भुगतान किया गया। उन कार्यों के एवज में भी कार्यालय अधीक्षक के रिश्वत लिए जाने की आशंका जताई गई है। इस मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।