Jaipur: NRI उद्योगपति को एयरपोर्ट पर जांच के लिए पांच घंटे रोका, 35 लाख की घड़ी भी हुई जब्त
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई के टेक्सटाइल किंग वासु श्रॉफ को जांच के नाम पर पांच घंटे तक रोके रखा गया। उनके वकील ने आरोप लगाया कि उन्हें शौच के लिए भी नहीं जाने दिया गया और उनकी 35 लाख की रोलेक्स घड़ी जब्त कर ली गई। इस घटना से एनआरआई उद्योगपति खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, जयपुर। दुबई में टेक्सटाइल किंग के नाम से मशहूर रीगल ग्रुप के चेयरमैन 85 वर्षीय एनआरआई उद्योगपति वासु श्राफ को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के नाम पर पांच घंटे तक रोकने का मामला सामने आया है।
उद्योगपति के वकील ने लगाए ये आरोप
इस दौरान वह व्हीलचेयर पर बैठे रहे। उनके वकील का आरोप है कि उन्हें शौच करने के लिए भी नहीं जाने दिया गया। जांच के दौरान उनके हाथ में बंधी 35 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी को भी उतरवाकर ड्यूटी जमा करवाने के लिए कहा गया। यह कहने पर कि घड़ी 10 साल पुरानी है और इसके सभी शुल्क जमा कराए जा चुके हैं को भी अधिकारियों ने खारिज कर दिया और घड़ी रख ली।
11 अप्रैल को आए थे जयपुर
श्राफ के वकील धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को जानकारी सार्वजनिक करते बताया कि एनआरआई उद्योगपति कस्टम अधिकारियों के व्यवहार के कारण खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। वह फतेहपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने 11 अप्रैल को जयपुर आए थे और 16 अप्रैल को दुबई लौट भी गए।
घड़ी वापस नहीं देने का लगाया आरोप
उनके लौटने के वक्त भी घड़ी उन्हें नहीं दी गई। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह व्यक्तिगत तौर पर जयपुर जाकर 19 अप्रैल को कस्टम अधिकारियों से घड़ी वापस ली और उद्योगपति को दुबई जाकर लौटाई। उधर, इस मामले को लेकर जयपुर एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।