Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के पाठ्क्रम में अब ना तो अकबर महान और ना ही महाराणा प्रताप महान होंगे

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Wed, 15 May 2019 02:17 PM (IST)

    राजस्थान में सत्ता बदलने के साथ ही स्कूली शिक्षा के पाठ्क्रम में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर प्रदेश में बवाल मचा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्थान के पाठ्क्रम में अब ना तो अकबर महान और ना ही महाराणा प्रताप महान होंगे

    जयपुर, नरेन्द्र शर्मा। राजस्थान में सत्ता बदलने के साथ ही स्कूली शिक्षा के पाठ्क्रम में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर प्रदेश में बवाल मचा है। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार स्कूली शिक्षा के पाठ्क्रम से पिछली वसुंधरा राजे सरकार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की छाया हटाने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार ने पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप को हल्दीघाटी के युद्ध का विजेता घोषित कराया था। अब तक छात्रों को यही पढ़ाया जा रहा था, लेकिन सत्ता बदलने के बाद अब गहलोत सरकार ने युद्ध के परिणाम में संशोधन कर दिया है। अब नए पाठ्य़क्रम में हल्दीघाटी युद्ध का विजेता महाराणा प्रताप नहीं बताया गया है।

    हालांकि, संशोधित पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप की जगह अकबर को भी विजेता घोषित नहीं किया गया है। 12वीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक में हल्दीघाटी के युद्ध के बारे में विस्तार से लिखा गया है। इसमें अकबर और महाराणा प्रताप में से किसी को महान नहीं बताया गया है। गहलोत सरकार ने पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में 10वीं कक्षा में पढ़ाई जा रही गणित की पुस्तक को बंद कर नई पुस्तक छपवाई गई है।

    शिक्षा मंत्री की दलील-हार और जीत महत्वपूर्ण नहीं

    संशोधित पाठ्यक्रम पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हल्दीघाटी के युद्ध का विजेता कौन रहा ये पढ़ाना जरुरी नहीं है। हमारा उद्ेश्य हार-जीत पढ़ाना नहीं है। डोटासरा ने कहा कि संशोधित पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप के संघर्ष के बारे में बताया गया है, जिससे छात्र प्रेरणा ले सके। डोटासरा ने कहा कि इस पाठ्यक्रम में ये बताने की भी कोशिश की गई है कि हल्‍दीघाटी युद्ध हिंदू-मुस्लिम के बीच की जंग नहीं थी । किताब में दोनों के मुस्लिम सेनापति के जरिए इसे समझाया गया है। डोटासरा ने कहा कि हम महाराणा प्रताप पर भाजपा द्वारा पाठ्यक्रम में की जा रही सियासत से दूर रहना चाहती है। डोटासरा का कहना है कि हमने गणित की पुस्तक भी नई छपवाई है,भाजपा सरकार की गणित पढ़कर छात्र पकौड़े तलने वाले ही बन सकते थे ।

    सती की फोटो हटाने पर राजपूत समाज नाराज

    पाठ्क्रम में बदलाव के बीच कांग्रेस सरकार ने 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की किताब के कवर पर छपी सती की फोटो हटाकर किले और पहाड़ की फोटो छपवाई है। सरकार के इस कदम का जौहर संरक्षण समिति,श्री राजपूत सभा भवन सहित कई राजपूत संगठनों ने इस पर नाराजगी जताते हुए सरकार से फिर से सती की फोटो छपवाने की मांग की है।

    उधर राज्य विधानसभा में भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने पाठ्क्रमों के किए जा रहे बदलाव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बच्चों को इतिहास और शिक्षाप्रद सामग्री पढ़ाने के बजाय बदलाव में जुटी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकार ने एक पुस्तक में वीर सावरकर को अंग्रेजों से माफी मांगने वाला बताने के साथ ही संघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय से जुड़े तथ्य भी पाठ्क्रम से हटा दिए थे।  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप