खुशखबरी! राजस्थान में अब मिलेगा सस्ता सिलेंडर, सरकार ने बुजुर्गों की भी बढ़ाई पेंशन; युवाओं को मिली सौगात
राजस्थान विनियोग विधेयक एवं वित्त विधेयक 2024-25 पर बहस का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि हमने 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर पाने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में सभी राशन कार्डधारकों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। सोमवार को विधान सभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पारित करने के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी सेवाओं के लिए होने वाले काॅमन एंट्रेंस टेस्ट में अब सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत और अनसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता की गई है।
पहले यह सीमा 50 प्रतिशत अंक की थी। उद्योग लगाने के लिए युवाओं को दो करोड़ रुपये तक का कर्ज रियायती दर पर दिया जाएगा। उन्होंने पंजीकृत गोशालाओं का अनुदान 10 प्रतिशत बढ़ाने, 150 बीज बैंक बनाने, एक सौ अभय कमांड सेंटर बनाने, एम्स की तर्ज पर प्रदेश में रिम्स बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार 70 से 75 साल के पेंशनधारियों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देगी। विधायकों के वेतन भत्तों में प्रतिवर्ष बढ़ोतरी होगी।
1000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी सरकार
इसके अलावा भजन लाल शर्मा ने यह भी घोषणा की कि राजस्थान सरकार अब 500 की जगह 1000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी, जैसा कि पहले बजट भाषण में घोषित किया गया था। भजन लाल ने कहा कि 10,000 से अधिक आबादी वाले गांवों में अटल प्रगति पथ का निर्माण भी किया जाएगा।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।