Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में केंद्रीय मंत्री शेखावत को नोटिस, ए सीबी ने दायर की थी रिवीजन याचिका

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 09:43 PM (IST)

    साल 2020 के जुलाई महीनें में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय तत्कालीन मुख्य सचेतक महेश जोशी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर एसीबी और स्पेशल आपरेशन ग्रुप में शिकायत दी थी। एसीबी ने पहले शेखावत के वॉयस सैंपल लेने के लिए निचली अदालत (ट्रायल कोर्ट) में याचिका दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया था।

    Hero Image
    केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की फाइल फोटो।(फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता,जयपुर। राजस्थान में साल 2020 के विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े मामले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को उच्च न्यायालय ने गुरुवार को नोटिस जारी किया है। राज्य सरकार के भ्रष्टाचारा निरोधक ब्यूरो (ACB) ने उच्च न्यायालय में अपील दायर कर शेखावत के वाॅयस सैंपल (आवाज के नमूने ) लेने की इजाजत मांगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी याचिका पर न्यायाधीश चंद्र कुमार सोनगरा की अदालत ने नोटिस जारी किया है। एसीबी ने पहले शेखावत के वॉयस सैंपल लेने के लिए निचली अदालत (ट्रायल कोर्ट) में याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।इसके बाद एसीबी ने अतिरिक्त जिला न्यायालय में याचिका दायर कर निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए रिवीजन याचिका दायर की थी।

    जवाब पेश होने के बाद होगी सुनवाई 

    लेकिन यहां भी 17 फरवरी को रिवीजन याचिका खारिज कर दी गई। एसीबी की ओर से गुरुवार को उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच में याचिका लगाई गई। इस पर सुनवाई के बाद नोटिस जारी हुआ है। शेखावत को चार सप्ताह में न्यायालय को जवाब देना होगा। जवाब पेश होने के बाद फिर सुनवाई होगी।

    इसके बाद तय होगा कि एसीबी को वॉयस सैंपल लेने के लिए इजाजत मिलेगी या नहीं। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को उच्च न्यायालय में पैरवी करते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता घनश्याम सिंह राठौड़ ने कहा,निचली अदालत और रिवीजन कोर्ट ने केवल इस आधार पर हमारी प्रार्थना को अस्वीकार कर दिया कि भारतीय दंड संहिता (CRPC) में इस तरह का आदेश देने का कोई प्रावधान नहीं है।

    जोशी ने दी थी शिकायत

    जुलाई,2020 में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय तत्कालीन मुख्य सचेतक महेश जोशी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर एसीबी और स्पेशल आपरेशन ग्रुप में शिकायत दी थी। जोशी ने आरोप लगाया था कि अशोक गहलात सरकार गिराने की साजिश की जा रही है। तीन आडियो क्लिप वायरल हुई है जिसमें शेखावत,विधायक भंवरलाल शर्मा (अब दिवंगत हो चुके हैं) एवं संजय जैन की आवाज है।

    एसीबी ने मामले की शुरू की जांच 

    शिकायत के आधार पर एसओजी ने जांच करते हुए जैन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एसीबी ने जैन, स्व.विधायक भंवरलाल और शेखावत को आरोपित बनाते हुए मामले की जांच शुरू की थी। जैन फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा,साफ है कि शेखावत सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे।