Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में खालिस्तानी-गैंगस्टर गठजोड़ के खिलाफ NIA का मेगा एक्शन, पुलिस के शिकंजे में 12 आरोपी

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 01:17 PM (IST)

    राजस्थान में एनआईए ने जांच के दौरान एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को राजस्थान के पांच जिलों में राज्यव्यापी छापेमारी में कथित खालिस्तानी-गैंगस्टर सांठगांठ के सिलसिले में एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए 12 लोगों में एक छात्र संघ नेता भी शामिल है।

    Hero Image
    खालिस्तानी अलगाववादियों के साथ सांठगांठ के सिलसिले में एनआईए ने राजस्थान में 12 आरोपियों को हिरासत में लिया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जयपुर, ऑनलाइन डेस्क। खालिस्तानी अलगाववादियों, गैंगस्टरों और ड्रग्स डीलर्स के बीच सांठगांठ को लेकर देशभर के छह राज्यों में एनआईए की कार्रवाई चल रही है। पंजाब, राजस्थान, दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ एनआईए ने शिकंजा कसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को राजस्थान में एनआईए ने जांच के दौरान एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को राजस्थान के पांच जिलों में राज्यव्यापी छापेमारी में कथित खालिस्तानी-गैंगस्टर सांठगांठ के सिलसिले में एक दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया।

    पांच जिलों में एजेंसी कर रही जांच

    एनआईए द्वारा छापे मारे जाने की पुष्टि करते हुए, राजस्थान आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के पुलिस महानिदेशक अंशुमन भोमला ने जानकारी दी कि बुधवार सुबह से ही एनआईए की श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और झुंझुनूं सहित पांच जिलों में (स्थानों) पर तलाशी जारी है। बाकी विवरण का खुलासा छापे के बाद ही किया जा सकेगा।

    हिरासत में एक छात्र संघ का नेता भी शामिल

    बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया,"एजेंसी ने श्रीगंगानगर जिले में सात स्थानों पर छापेमारी की और खालिस्तानी नेटवर्क से हवाला और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से फंडिंग के संबंध में 12 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया।

    घटनाक्रम की जानकारी देते हुए सूत्रों ने कहा कि सांठगांठ से कथित संबंध के लिए हिरासत में लिए गए 12 लोगों में एक छात्र संघ नेता भी शामिल है।

    जैसलमेर में एक व्यक्ति को गया गिरफ्तार

    जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि जिले के छायन गांव में एक व्यक्ति को कनाडा स्थित खालिस्तानी समूह के साथ नियमित संपर्क में रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

    घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों से पूछताछ की गई उनमें हनुमानगढ़ और झुंझुनू में एक दर्जी और एक भवन निर्माण सामग्री व्यापारी भी शामिल थे, जिनकी आतंकी फंडिंग में कथित संलिप्तता थी।

    भारत और कनाडा के बीच क्यों बढ़ी दूरियां? 

    बता दें कि कुछ दिनों पहले खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस आतंकी की मौत के पीछे भारतीय एजेंसी का हाथ हो सकता है और हम इस मामले की जांच करेंगे। कनाडा के पीएम का यह बयान भारत को रास नहीं आया। 

    इसी समय दोनों देशों के बीच राजनयिक टकराव काफी बढ़ चुका है।

    यह भी पढ़ें: Live Updates: गैंगस्टर के खिलाफ NIA का एक्शन, 6 राज्यों में 51 जगहों पर छापेमारी; हिरासत में आरोपी