Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के स्कूलों में सूर्य नमस्कार पर बढ़ रहा विवाद, मुस्लिम संगठनों ने किया विरोध

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 31 Jan 2025 05:45 AM (IST)

    राजस्थान सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों में तीन फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार करवाने का फैसला किया है। मुस्लिम संगठनों ने राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। जमाअते इस्लामी हिंद राजस्थान जमीअत उमला-ए-हिंद आल इंडिया मिल्ली काउंसिल वहदते इस्लामी हिंदू सहित कई मुस्लिम संगठनों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है।

    Hero Image
    राजस्थान के स्कूलों में सूर्य नमस्कार पर मुस्लिम संगठनों ने किया विरोध (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों में तीन फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार करवाने का फैसला किया है। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सूर्य नमस्कार करना होगा। इसके लिए 20 मिनट का समय तय किया गया है। मुस्लिम संगठनों ने राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम संगठनों ने जताई आपत्ति

    जमाअते इस्लामी हिंद राजस्थान, जमीअत उमला-ए-हिंद, आल इंडिया मिल्ली काउंसिल, वहदते इस्लामी हिंदू सहित कई मुस्लिम संगठनों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। इन मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि मोहम्मद निजामुद्दीन ने गुरुवार को कहा कि इस्लाम में एकेश्वरवाद में विश्वास किया जाता है। सूर्य की पूजा उनके धार्मिक सिद्धांतों के विरुद्ध है।

    विरोध करने वालों ने संविधान के अनुच्छेद 25, 26 और 28 का हवाला देते हुए कहा कि सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में किसी समुदाय विशेष व धर्म से जुड़े निर्देश नहीं दिए जा सकते हैं। साथ ही किसी छात्र को धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।

    संगठनों का कहना है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है

    इन संगठनों का कहना है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां प्रत्येक नागरिक को अपनी पसंद का धर्म चुनने और उसका पालन करने की स्वतंत्रता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र द्वारा सूर्य नमस्कार के नाम पर हिंदू धर्म की मान्यताओं को अन्य धर्म के लोगों पर थोपा जा रहा है। यह धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है।

    शिक्षामंत्री ने सूर्य नमस्कार करवाने के निर्देश दिए

    उल्लेखनीय है कि शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने पिछले दिनों विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सूर्य सप्तमी के दिन 20 मिनट तक अनिवार्य रूप से सूर्य नमस्कार करवाने के निर्देश दिए हैं।

    पति को भेजी सेल्फी और फिर बच्चों के साथ लापता हो गई महिला

    राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक कुएं से महिला और उसके दो बच्चों की लाश बरामद हुई है। ये तीनों 25 जनवरी के बाद से ही लापता थे। महिला का पति रेलवे में कर्मचारी है। प्रथम दृश्टया पुलिस को मामला आत्महत्या का लग रहा है।

    घटना सवाई माधोपुर जिले के लाहसोडा गांव की है। यहां स्थानीय लोगों को एक कुएं से बदबू आने लगी। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से तीन लाशों को बरामद किया।

    25 जनवरी से लापता

    • महिला के ससुर ने उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गायब होने के पहले महिला ने अपने पति को सेल्फी भेजी थी। इसके बाद महिला के पति ने अपने पिता से फोन कर परिवार की जानकारी ली थी।
    • महिला की पहचान अनिका योगी के रूप में हुई है। उसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है। उसके दोनों बेटों हिमांशु योगी और दक्ष योगी की उम्र 7 साल और 5 साल है। आत्महत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।
    • पुलिस ने उनके शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner