Rajasthan: बांसवाड़ा में शादी में शराब नहीं मिलने पर दुल्हन के भाई की हत्या
Rajasthan शादी समारोह में कुछ बारातियों ने शराब नहीं मिलने पर दुल्हन के भाई की हत्या कर दी। इस वारदाात के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना भीलवाड़ा जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र के खाखरीगड़ा गांव की है।

उदयपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक शादी समारोह में कुछ बारातियों ने शराब नहीं मिलने पर दुल्हन के भाई की हत्या कर दी। इस वारदाात के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि घटना भीलवाड़ा जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र के खाखरीगड़ा गांव की है। यहां शनिवार देर रात खमेरा थाना क्षेत्र की रूंजिया ग्राम पंचायत के मोर महुड़ी गांव से बारात आई थी। खाखरीगड़ा निवासी सवजी पुत्र धुलिया की बेटी की शादी मोरमहुड़ी निवासी मणिया पुत्र मोरजी बरगोट के बेटे से होनी थी। समय पर बारात पहुंची तो बारात की पूरी आवभगत भी हुई। दूल्हा-दुल्हन के फेरे की रस्म हो चुकी थी। तभी बारात में दुल्हन के चचेरे भाई कानिया (45) पुत्र गांगजी से बारातियों ने शराब की मांग की। उसके विरोध करने पर बारात में शामिल लोगों ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। इस घटना के बाद हमलावर भाग निकले।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इधर, परिजनों ने घायल कानिया को बांसवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर अवस्था होने पर उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। उसे उदयपुर ले जाया जा रहा अचानक बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। बेटी के परिवार ने विवाद को देखते हुए दुल्हन को घर पर ही रोक लिया, जबकि दूल्हा बिन दुल्हन लिए घर को बैरंग लौटा। अब दोनों परिवारों की ओर से मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। परिवार की रजामंदी के अभाव में पुलिस शव का पोस्टमार्टम नहीं करा पाई। इधर, मोटागांव थानाधिकारी धनपाल सिंह ने बताया कि शादी समारोह में बारात में शामिल किसी ने शराब की बोतल के लिए एक लड़के को मार दी। इसके बाद वहां विवाद हुआ। तभी कानिया भी वहां पहुंचा। विवाद के बाद बारात में शामिल किसी ने उस पर हमला कर दिया था। पुलिस ने अज्ञात बाराती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।