Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G इंटरनेट सेवा की शुरुआत किस जगह से करना चाहते हैं मुकेश अंबानी? राजस्थान में विशाल बाबा के सामने जताई इच्छा

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 08:59 PM (IST)

    देश में 5 जी इंटरनेट सेवा की शुरुआत उदयपुर संभाग के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर से करना चाहते हैं मुकेश अंबानी। ये इच्छा खुद मुकेश अंबानी ने सोमवार को राजस्थान में जताई। मुकेश अंबानी अपनी पुत्रवधू राधिका मर्चेन्ट के साथ अपने आराध्य देव श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे।

    Hero Image
    मुकेश अंबानी ने श्रीनाथ मंदिर के तिलकायत के बेटे विशाल बाबा से जाहिर की इच्छा

    उदयपुर, संवाद सूत्र। देश में 5 जी इंटरनेट सेवा की शुरुआत उदयपुर संभाग के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर से करना चाहते हैं मुकेश अंबानी। ये इच्छा खुद मुकेश अंबानी ने सोमवार को राजस्थान में जताई। नाथद्वारा स्थित भगवान श्रीनाथजी का मंदिर पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय की प्रधान पीठ है। जहां देश के प्रमुख उद्यमी मुकेश अंबानी अपनी पुत्रवधू राधिका मर्चेन्ट के साथ अपने आराध्य देव श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे। 5जी इंटरनेट की शुरूआत श्रीनाथ मंदिर से किए जाने को लेकर आधिकारिक घोषणा अबानी परिवार ने नहीं की है किन्तु उन्होंने इस संबंध में श्रीनाथ मंदिर के तिलकायत के बेटे विशाल बाबा से यह इच्छा जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के साथ श्रीनाथजी के झांकी के दर्शन किए। यह दर्शन शाम 5:32 से 6:10बजे तक होते हैं। दर्शन के बाद मंदिर परंपरा के मुताबिक विशाल बावा ने अबानी परिवार का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। अंबानी ने बावा से 5 जी इंटरनेट सेवा की लॉन्चिंग श्रीनाथजी दरबार से करने की इच्छा जाहिर की। श्रीनाथ मंदिर में दर्शन और अन्य धार्मिक कार्य करने के बाद अंबानी धीरज धाम पहुंचे। जहां से शाम पौने सात बजे वह उदयपुर के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अंबानी परिवार अपनी बहू राधिका को आशीर्वाद दिलाने मार्च 2021 में भी आए था।

    विशेष चार्टर से आया अंबानी परिवार

    बताया गया कि उद्यमी अंबानी विशेष चार्टर से उदयपुर पहुंचे थे, यह चार्टन उनका निजी बताया जा रहा है। यहां डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग के जरिए नाथद्वारा पहुंचे थे। अंबानी को पहले शाम पौने पांच बजे की भोग आरती में शामिल होना था लेकिन देर होने पर वह झांकी के दर्शन करने पहुंचे। जेड प्लस सिक्योरिटी होने से धीरज धाम में एक उप अधीक्षक और पुलिस निरीक्षक के अलावा तीस से अधिक पुलिसकर्मी अंबानी की सुरक्षा में तैनात थे।

    श्रीनाथजी में अंबानी परिवार की गहरी आस्था, मां कोकिलाबेन मंदिर मंडल में उपाध्यक्ष

    अंबानी परिवार की भगवान श्रीनाथजी में गहरी आस्था है। मुकेश अंबानी की मां कोकिला बेन अंबानी मंदिर मंडल में उपाध्यक्ष हैं। वे यहां आते रहे हैं। ऐसा भी कई बार हुआ है कि अंबानी परिवार बिना सूचना के अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंचा। उद्योगपति मुकेश अंबानी कोई भी बड़ा फैसला करने या शुभ कार्य से पहले राजस्थान के इस मंदिर में मत्था जरूर टेकते हैं। मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी की भी श्रीनाथजी में गहरी आस्था थी।