Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में गहरी नींद में सोई हुई थी मां और बेटियां, छत गिरने से दो की मौके पर मौत

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 19 May 2024 06:35 PM (IST)

    Rajasthan News पुलिस उपनिरीक्षक सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि घटना शनिवार रात की है। प्रजापत ने कहा राधा (40) उसकी बेटी सपना (13) और उसकी दूसरी बेटी अपने घर के बरामदे के नीचे सो रही थीं तभी छत उनके ऊपर गिर गई। उन्होंने बताया कि राधा और सपना की मौके पर ही मौत हो गई और 8 साल की बच्ची घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया।

    Hero Image
    राजस्थान के भीलवाड़ा में हुआ बड़ा हादसा (प्रतिकात्मक फोटो)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में बरामदे की छत गिरने से 13 वर्षीय एक लड़की और उसकी मां की मौत हो गई और उसकी छोटी बहन घायल हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

    पुलिस उपनिरीक्षक सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि घटना शनिवार रात की है। प्रजापत ने कहा, राधा (40), उसकी बेटी सपना (13) और उसकी दूसरी बेटी अपने घर के बरामदे के नीचे सो रही थीं, तभी छत उनके ऊपर गिर गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां-बेटी की मौके पर हुई मौत 

    उपनिरीक्षक सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि राधा और सपना की मौके पर ही मौत हो गई और 8 साल की बच्ची घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया और दूसरे पीड़ित का अभी इलाज चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा सामूहिक दुष्‍कर्म और हत्‍याकांड में दो आरोपी दोषी करार, 7 बरी; कोयला भट्ठी में जिंदा जलाई गई थी नाबालिग