Rajasthan: मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, हमले में बेटी भी घायल
बाड़मेर में मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान हमले में उसकी 18 साल की बेटी भी घायल हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चुन्नी लाल को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।

पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में मानसिक रूप से अस्थिर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। व्यक्ति ने अपनी बेटी को भी घायल कर दिया। इस घटना की जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को हुई इस घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
धोरीमन्ना के स्टेशन हाउस ऑफिसर गिरधारी राम ने कहा, चुन्नी लाल (40), जो मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है, ने अपनी पत्नी जिया (38) पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान घटना में उसकी 18 वर्षीय बेटी भी घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि चुन्नी लाल को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के मंदिर से चुराई गई 500 साल पुरानी कांस्य मूर्ति वापस आएगी भारत, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने किया एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।