जयपुर हेरिटेज नगर निगम में मचा घमासान, अतिरिक्त आयुक्त ने मेयर और कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
जयपुर हेरिटेज नगर निगम के मेयर मुनेश गुर्जर और अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा के बीच विवाद गहराता जा रहा है। दरअसल मामला कुछ फाइलों को मंजूरी देने से जुड़ा है। ऐसे में आयुक्त राजेंद्र वर्मा ने बुधवार की शाम मेयर डिप्टी मेयर असलम फारुखी और लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस बीच मेयर मुनेश गुर्जर ने भी शिकायत दर्ज कराने की बात कही।

जयपुर, एजेंसी। जयपुर हेरिटेज नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा ने मेयर मुनेश गुर्जर और कुछ कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जयपुर पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मेयर मुनेश गुर्जर और कांग्रेस के कुछ पार्षदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
क्या है पूरा मामला?
जयपुर हेरिटेज नगर निगम के मेयर मुनेश गुर्जर और अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा के बीच विवाद गहराता जा रहा है। दरअसल, मामला कुछ फाइलों को मंजूरी देने से जुड़ा है। ऐसे में आयुक्त राजेंद्र वर्मा ने बुधवार की शाम मेयर, डिप्टी मेयर असलम फारुखी और लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
मानक चौक पुलिस स्टेशन के एसएचओ रण सिंह ने बताया कि एफआईआर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 342, 333 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल), अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के तहत (अत्याचार निवारण अधिनियम) के तहत दर्ज की गई है।
मेयर मुनेश गुर्जर ने क्या कुछ कहा?
इस बीच, मेयर मुनेश गुर्जर का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि वह राजेंद्र वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगी। साथ ही मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात करेंगी।
बकौल एजेंसी, मुनेश गुर्जर ने कहा,
अतिरिक्त आयुक्त ने अपने भ्रष्टाचार और कुकर्मों को छिपाने के लिए हमारे खिलाफ शिकायत की है। रंधावा द्वारा मामले को देखने का आश्वासन देने के बाद हमने उनके खिलाफ आंदोलन को 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था, लेकिन अब जब हमारे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। ऐसे में हम भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि वह महिला आयोग के समक्ष भी अपना पक्ष रखेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।