Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान सहित सात राज्यों के 51 जोड़ों का उदयपुर में 29 अगस्त को होगा सामूहिक विवाह

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 04:15 PM (IST)

    उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान करा रहा 38 वां निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन अब तक 2151 जोड़े वैवाहिक बंधन में जुड़ चुके 51 वेदियों पर 51 जोड़ों की ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्थान सहित सात राज्यों के 51 जोड़ों का उदयपुर में 29 अगस्त को होगा सामूहिक विवाह

    उदयपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान के उदयपुर में आगामी 29 अगस्त को देश के सात प्रांतों के 51 जोड़े सामूहिक वैवाहिक बंधन में जुड़ेंगे। गरीब, दिव्यांग एवं वंचित वर्ग की शिक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास में 37 साल से सेवा कर रहे नारायेण सेवा संस्थान की ओर से 38 वां निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन करने जा रहा है। दो दिवसीय वैवाहिक सम्मेलन की शुरूआत 28 अगस्त से होगी। 29 अगस्त को वैदिक ऋचाओ के उच्चरण के बीच 51 जोड़े फेरे लेंगे। जिनको आशीर्वचन देने के लिए राज्य की देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत मौजूद रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में राजस्थान के अलावा, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के अलावा सात राज्यों के जोड़े भाग लेंगे। संस्थान के कराए जाने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में यूं तो हर धर्म, जाति के जोड़ों का विवाह उनके धार्मिक रीति-रिवाज के आधार पर कराया जाता है, किन्तु इस बार सभी जोड़े एक ही धर्म के होने से उनके फेरे पारंपरिक वैदिक ऋचाओं के उच्चारण के आधार पर कराए जाएंगे। संस्थान के देवेंद्र चौबीसा का कहना है कि परिणय सूत्र में बंधने वालवे जोड़े और उनके पेिरजन 27 अगस्त की सुबह उदयपुर आ जाएंगे। उनके रहने-खाने और ठहरने की व्यवस्था संस्थान की ओर से की गई है।

    इस बार की थीम ‘पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता‘

    संस्थान के विष्णु शर्मा हितैषी एवं भगवान प्रसाद गौड़ ने बताया कि संस्थान इससे पहले 37 निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन करा चुका है। जिसमें 2151 जोड़े वैवाहिक बंधन में जुड़े। हर बार सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान एक थीम रखी जाती है। इस बार 38 वें निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन की थीम ‘पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता‘ रखी गई है। दो दिवसीय विवाह सम्मेलन की शुरूआत के पहले दिन 51 जोड़ों की बिंदोली नगर निगम प्रांगण से निकाली जाएगी,जिसे सस्थान के संस्थापक पदमश्री कैलाश मानव और अन्य अतिथि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    संस्थान के सेवा तीर्थ बड़ी में विवाह समारोह की रस्में निभाई जाएंगी। वहां 51 वेदियों पर 51 जोड़ों की शादी 51 अलग-अलग पंडित कराएंगे। संस्थान की ओर से हर बार की भांति इस बार भी उपहार में आवश्यक घरेलु सामान दिए जाएंगे।