दौसा में टाइगर ने मचाया हाहाकार; 'बस बच ही गई जान'; बाघ के हमले के बाद बोले ग्रामीण; एक शख्स के पैर में आए 28 टांगे
दौसा जिले के महुखुर्द गांव में बीती रात से बाघ की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं। बाघ के हमले में अब तक एक महिला समेत तीन लोग घायल हो चुके हैं। घायलों को ग्रामीणों ने बांदीकुई अस्पताल पहुंचाया गया है।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया।गांव के लोगों ने वन विभाग को सतर्क किया लेकिन बाघ ने बचाव वाहन पर हमला कर दिया।

डिजिटल डेस्क, जयपुर। दौसा जिले के महुखुर्द गांव में बीती रात से बाघ की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं। बाघ के हमले में अब तक एक महिला समेत तीन लोग घायल हो चुके हैं। घायलों को ग्रामीणों ने बांदीकुई अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। इस बीच, बाघ को शांत करने के लिए जयपुर और अलवर सरिस्का सहित वन विभाग की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
महिला को कर दिया घायल
बुधवार को सुबह एक ग्रामीण भगवान सहाय महावर अपनी बकरियों के बाड़े पहुंचे तो उनको बाघ की दहाड़ सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने सभी गांव वालों को यह बात बताई। इसके कुछ देर बाद ही बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया और उसकी जख्मी कर दिया।
एक ग्रामीण के पैर में आए 28 टांगे
इसके बाद बाघ से उनको बचाने की कोशिश कर रहे विनोद मीणा भी बाघ के हमले का शिकार हो गए और उनको पैर में 28 टांगे आए हैं। उनकी हालात को देखते हुए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रैफर किया गया है। एक अन्य ग्रामीण बाबूलाल को भी बाघ ने घायल कर दिया।
गांव के लोगों ने वन विभाग को सतर्क किया लेकिन बाघ ने बचाव वाहन पर हमला कर दिया। सरिस्का टाइगर रिजर्व से तीन बाघ भटक कर बाहर आ गए हैं, जहां कुल 42 बाघ हैं। एक वीडियो में जंगली जानवर को वन विभाग की कार पर छलांग लगाते और फिर भागते हुए दिखाया गया है। जब बचाव दल ने उसे शांत करने की कोशिश की तो बाघ ने उन पर हमला कर दिया।
वीडियो भी हो रहे वायरल
एक अन्य वीडियो में बाघ को चिल्लाते हुए दिखाया गया जब ग्रामीणों ने करीब आने की कोशिश की और वह दो दीवारों के बीच फंस गया। इसके बाद बाघ झाड़ियों में भाग गया। बाघ संख्या 2402 आठ दिनों से लापता है और वन विभाग जानवर को बचाने की कोशिश कर रहा है।
सरिस्का से लापता अन्य दो बाघ जयपुर के जामवा रामगढ़ क्षेत्र में हैं। पिछले वर्षों में चार बाघ रिजर्व से बाहर चले गए हैं। उनमें से अधिकतर वयस्क पुरुष हैं जिनकी उम्र दो वर्ष है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।