Rajasthan: अजमेर जिला अदालत परिसर में 32 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, बिजनेस में घाटे का कर रहा था सामना
राजस्थान के अजमेर जिला अदालत परिसर में शुक्रवार को एक हैरतअंगेज वाकया हुआ। बता दें कि 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने जिला अदालत परिसर में कथित तौर पर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना गुरुवार शाम की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को इस घटना में अमित गौतम नामक व्यक्ति 60-70 फीसदी झुलस गया।

जयपुर, पीटीआई। राजस्थान के अजमेर जिला अदालत परिसर में शुक्रवार को एक हैरतअंगेज वाकया हुआ। बता दें कि 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने जिला अदालत परिसर में कथित तौर पर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना गुरुवार शाम की है।
पुलिस ने क्या कुछ बताया?
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम को इस घटना में अमित गौतम नामक व्यक्ति 60-70 फीसदी झुलस गया। मौके पर मौजूद लोग अमित गौतम को अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले गए।
बिजनेस में हो रहा था घाटा
शुरुआती जानकार के मुताबिक, अमित गौतम खनन व्यवसाय में घाटे का सामना कर रहे थे। जिसकी वजह से वो उदास थे। पुलिस के मुताबिक, अमित गौतम फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। अभी घटना से संबंधित कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।