Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: अजमेर जिला अदालत परिसर में 32 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, बिजनेस में घाटे का कर रहा था सामना

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 04:20 PM (IST)

    राजस्थान के अजमेर जिला अदालत परिसर में शुक्रवार को एक हैरतअंगेज वाकया हुआ। बता दें कि 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने जिला अदालत परिसर में कथित तौर पर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना गुरुवार शाम की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को इस घटना में अमित गौतम नामक व्यक्ति 60-70 फीसदी झुलस गया।

    Hero Image
    32 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को लगाई आग

    जयपुर, पीटीआई। राजस्थान के अजमेर जिला अदालत परिसर में शुक्रवार को एक हैरतअंगेज वाकया हुआ। बता दें कि 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने जिला अदालत परिसर में कथित तौर पर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना गुरुवार शाम की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने क्या कुछ बताया?

    पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम को इस घटना में अमित गौतम नामक व्यक्ति 60-70 फीसदी झुलस गया। मौके पर मौजूद लोग अमित गौतम को अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले गए।

    बिजनेस में हो रहा था घाटा

    शुरुआती जानकार के मुताबिक, अमित गौतम खनन व्यवसाय में घाटे का सामना कर रहे थे। जिसकी वजह से वो उदास थे। पुलिस के मुताबिक, अमित गौतम फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। अभी घटना से संबंधित कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।