Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराणा प्रताप हवाई अड्डा उदयपुर ने समर शेड्यूल किया जारी, पहली बार राजकोट और इंदौर के लिए सीधी उड़ान

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 01:13 PM (IST)

    इस समर शेड्यूल में बड़े फेरबदल देखने को मिलेंगे। एक ओर गुजरात का राजकोट तथा मध्य प्रदेश का इंदौर शहर पहली बार सीधी उड़ान से जुड़ने जा रहे हैं वहीं देश के दो महानगरों कोलकाता और चेन्नई के लिए उड़ान बंद हो जाएगी।

    Hero Image
    महाराणा प्रताप हवाई अड्डा उदयपुर ने समर शिड्यूल किया जारी (फाइल फोटो)

    उदयपुर, जागरण डेस्क। महाराणा प्रताप हवाई अड्डा उदयपुर ने समर शेड्यूल जारी कर दिया है,जो इसी महीने 26 मार्च से लागू हो जाएगा। इस समर शेड्यूल में बड़े फेरबदल देखने को मिलेंगे। एक ओर गुजरात का राजकोट तथा मध्यप्रदेश का इंदौर शहर पहली बार सीधी उड़ान से जुड़ने जा रहे हैं, वहीं देश के दो महानगरों कोलकाता और चेन्नई के लिए उड़ान बंद हो जाएगी। गुजरात के दो प्रमुख शहर सूरत और अहमदाबाद भी जल्द ही उदयपुर से सीधी उड़ान के जरिए जुड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर शिड्यूल में विमान सेवाओं में होगी कमी

    विंटर शेड्यूल में उदयपुर शहर 22 विमान सेवाओं के जरिए देश के आठ शहरों से जुड़ा हुआ है। समर शेड्यूल में जहां शहरों की संख्या बढ़ जाएगी, वहीं विमान सेवाओं में कमी होने जा रही है। अब उदयपुर एयरपोर्ट से 19 फ्लाइट देश के 12 शहरों के लिए उड़ान भरेंगी। अभी तक उदयपुर से दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, भोपाल और जयपुर के लिए 22 विमान सेवाएं उड़ान भर रही है। जिनमें सबसे ज्यादा विमान सेवाएं इंडिगो की है। इसके लिए विस्तारा की तीन, एलियांकस और एयर इंडिया की दो-दो फ्लाइट शामिल हैं।

    नई सेवाएं राजकोट तथा इंदौर शहर के लिए होंगी शुरू

    विंटर शेड्यूल में जहां अहमदाबाद और सूरत की विमान सेवाएं बहाल होने जा रही हैं, वहीं चेन्नई और कोलकाता की सेवाएं बंद हो जाएंगी। जबकि उदयपुर से भोपाल, जयपुर, दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, बेेंगलुरु की विमान सेवाएं पहली की तरह जारी रहेंगी। जो नई सेवाएं शुरू होने जा रही हैं, वह राजकोट तथा इंदौर शहर के लिए होंगी।

    गुजरात से आने वाले पर्यटकों की संख्या में होगी बढ़ोतरी

    माना जा रहा है कि चेन्नई और कोलकाता की विमान सेवाएं रद्द होने से जहां दक्षिणी भारतीय तथा पूर्वी भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या घट सकती है, वहीं मध्यप्रदेश और गुजरात से आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। उदयपुर में सर्वाधिक पर्यटक नजदीकी गुजरात से ही आते हैं।