लॉरेंस गैंग विदेश से चला रहा है सोने की तस्करी का नेटवर्क, गैंग के तीन बदमाशों से पूछताछ में हुआ पर्दाफाश
जयपुर में करधनी थाने में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और उसके गैंग के खिलाफ बीएनएस की धारा 111 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह राज्य में इस धारा के तहत दर्ज की गई पहली प्राथमिकी मानी जा रही है।यह धारा विशेष रूप से संगठित अपराध को संबोधित करने के लिए बनाई गई है जो जटिल आपराधिक नेटवर्क से निपटने के लिए स्पष्ट परिभाषाएं और व्यापक प्रावधान प्रदान करती है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर में करधनी थाने में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के खिलाफ बीएनएस की धारा 111 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह राज्य में इस धारा के तहत दर्ज की गई पहली प्राथमिकी मानी जा रही है।
धारा 111 के तहत दर्ज हुई एफआईआर
यह धारा विशेष रूप से संगठित अपराध को संबोधित करने के लिए बनाई गई है, जो जटिल आपराधिक नेटवर्क से निपटने के लिए स्पष्ट परिभाषाएं और व्यापक प्रावधान प्रदान करती है।
लॉरेंस गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
रिपोर्ट में लॉरेंस के सहयोगियों अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदारा और अमरजीत सहित कई सदस्यों के नाम शामिल किए गए हैं। यदि प्रदेश का कोई अपराधी इस गैंग के किसी सदस्य के संपर्क में आता है तो उसे इसी रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लारेंस गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों सूरज, इमरान और भवानी को गिरफ्तार किया गया है। करधनी थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि इन तीनों से हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण पर्दाफाश हुए हैं।
आरोपितों ने स्वीकार किया अपराध
यह सामने आया है कि लॉरेंस गैंग विदेशों से सोने की तस्करी कर रहा है और फिरौती के पैसों से सोना खरीदकर विभिन्न हवाई अड्डों पर पहुंचा रहा है। इमरान के घर फिरौती का पैसा आता था, जिसे बाद में अन्य सदस्यों को भेजा जाता था। आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से सोने की तस्करी में संलग्न हैं। पुलिस के अनुसार भवानी की बहन सुधा कंवर भी गैंग की सक्रिय सदस्य है और वर्तमान में अमरजीत के साथ इटली में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।