Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटा में IIT-JEE अभ्यर्थी की मौत मामला: कोचिंग संस्थान के खिलाफ केस दर्ज, परिवार ने लगाए ये आरोप

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 04:03 PM (IST)

    राजस्थान पुलिस ने कोटा के एक कोचिंग संस्थान के खिलाफ IIT-JEE अभ्यर्थी की मौत के मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि IIT-JEE अभ्यर्थी ने अपने पीजी के कमरे में फांसी लगा ली थी। रामपुर जिले के निवासी 17 वर्षीय बहादुर सिंह शुक्रवार रात महावीर नगर-द्वितीय में स्थित अपने कमरे में मृत पाए गए थे।

    Hero Image
    कोटा में IIT-JEE अभ्यर्थी की मौत मामला: कोचिंग संस्थान के खिलाफ केस दर्ज (फोटो प्रतिकात्मक)

    कोटा, एजेंसी। राजस्थान पुलिस ने कोटा के एक कोचिंग संस्थान के खिलाफ IIT-JEE अभ्यर्थी की मौत के मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि IIT-JEE अभ्यर्थी ने अपने पीजी के कमरे में फांसी लगा ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के निवासी 17 वर्षीय बहादुर सिंह शुक्रवार रात महावीर नगर-द्वितीय में स्थित अपने कमरे में मृत पाए गए थे, जिसके बाद शनिवार सुबह अभ्यर्थी का शव कमरे से बरामद किया गया। इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी कमरे से बरामद किया था।

    कोटा में IIT-JEE परीक्षा की तैयारी कर रहा था अभ्यर्थी

    पुलिस ने बताया कि वह पिछले दो महीने से कोटा शहर के विज्ञान नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान में आईआईटी-जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेने के लिए कोटा पहुंचे बहादुर के भाई जय भीम सिंह ने कोचिंग संस्थान पर 17 वर्षीय छात्र को परेशान करने, उसे संस्थान से निलंबित करने और उसका जीवन समाप्त करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

    पुलिस ने कोचिंग के खिलाफ दर्ज किया केस

    महावीर नगर पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने कहा कि रविवार रात पुलिस ने कोचिंग संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले पुलिस ने मौत की असल वजह की जांच के लिए सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया था।

    मृतक के भाई ने कोचिंग संस्थान पर लगाया आरोप

    सर्कल अधिकारी डीएसपी हर्षराज सिंह ने कहा कि जय भीम ने अपनी शिकायत में कहा कि कोचिंग संस्थान ने बहादुर को परेशान किया और उसे संस्थान से निलंबित कर दिया, जिससे वह काफी परेशान रहने लगा और इसी के कारण उसे सुसाइड के लिए मजबूर होना पड़ा। जय भीम ने आगे आरोप लगाया कि संस्थान ने बहादुर की माफी के बावजूद उनका निलंबन रद नहीं किया।

    FIR में संस्थान के नाम का नहीं है जिक्र

    डीएसपी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने एफआईआर में संस्थान का नाम नहीं बताया और केवल विज्ञान नगर में सिटी मॉल के पास इसका स्थान बताया है। हालांकि, रविवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद मीडिया से बात करते हुए जय भीम ने कहा कि बहादुर कोटा में फिजिक्स वाला विद्यापीठ में कोचिंग ले रहा था।

    छात्र का किसी अन्य छात्र से हुआ था झगड़ा

    बताया जा रहा है कि मृतक लड़के की कुछ दिन पहले संस्थान के ही एक अन्य लड़के से झड़प भी हो गई थी, जिसके बाद उसे संस्थान से निलंबित कर दिया गया था। सर्कल इंस्पेक्टर परमजीत पटेल ने कहा कि अपने सुसाइड नोट में बहादुर ने बताया है कि वह पिछले दो सालों से एक गंभीर त्वचा रोग से पीड़ित था और इससे बहुत परेशान था।

    कोटा में सुसाइड का यह 15वां मामला

    उन्होंने कहा कि लड़के ने अपने सुसाइड नोट में कोचिंग संस्थान द्वारा उत्पीड़न का जिक्र नहीं किया है। इस साल कोटा में एक कोचिंग छात्र के आत्महत्या का यह 15वां मामला बताया जा रहा है। पिछले साल कम से कम 15 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या की थी। मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए इस शैक्षणिक सत्र में 2.25 लाख से अधिक छात्र विभिन्न कोचिंग केंद्रों में कक्षाएं ले रहे हैं। सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के कई उपायों के बावजूद आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।