Congress Jaipur Rally: कांग्रेस की जयपुर में महंगाई हटाओ रैली में जानें, किसने क्या कहा
Congress Jaipur Rally कांग्रेस ने रजयपुर में बड़ी रैली की। रैली में सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए। हालांकि सोनिया ने भाषण नहीं दिया। राहुल व प्रियंका ने महंगाई व बेरोजारी के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

जागरण संवाददाता, जयपुर। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने रविवार को को जयपुर में बड़ी रैली की। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए। हालांकि सोनिया ने भाषण नहीं दिया। राहुल और प्रियंका ने महंगाई व बेरोजारी के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा कि केंद्र सरकार जनता की भलाई नहीं चाहती है। राहुल ने कहा कि देश में दो शब्दों में टक्कर है। एक शब्द हिंदू और दूसरा हिंदुत्ववादी। उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हूं, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं। महात्मा गांधी हिंदू और नाथूराम गोड़से हिंदुत्ववादी थे। साल, 2014 से देश में हिंदुत्ववादियों की सरकार है, इन्हें हटाकर हिंदुओं की सरकार लानी है। राहुल ने कहा कि हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क होता है। हिंदू सत्य को ढूंढता है, जबकि हिंदुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता को ढूंढने और सत्ता पाने में निकाल देता है। हिंदू का रास्ता सत्याग्रह और हिंदुत्ववादी का रास्ता अलग होता है। भीड़ की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप हिंदू और हिंदुत्ववादी नहीं हो। आज देश में दर्द और महंगाई है तो यह काम हिंदुत्ववादियों ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीठ में छूरा घोंपा है, वह हिंदुत्ववादी हैं, हिंदू नहीं हैं।
वहीं, प्रियंका गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पर्यटक प्रधानमंत्री अपने आवास से 10-20 किलोमीटर दूर किसानों से मिलने नहीं जा सके, लेकिन पूरी दुनिया घूम आए। यह सरकार सिर्फ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। प्रियंका ने कहा कि 70 साल की रट छोड़िए और आप यह बताइए कि सात साल में क्या किया। उन्होंने कहा कि जितना पैसा विज्ञापन में खर्च किया जाता है, उतना किसानों को क्यों नहीं दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार विज्ञापन पर खर्च कर रही है, लेकिन किसानों को खाद नहीं दी जा रही है। खाद के लिए लाइन में खड़े चार किसानों की मौत हो गई। प्रियंका ने लोगों से कहा कि गोवा में एक उद्योगपति के लिए सड़क बनाई जा रही है। चुनाव में महंगाई की बात नहीं होती, जातिवाद और धर्म की बात होती है। प्रियंका ने कहा कि केंद्र सरकार के पास 160 करोड़ का विमान खरीदने के लिए पैसा है, लेकिन किसानों के लिए नहीं है। कांग्रेस सरकारों ने जो बनाया, उन्हें बेचा जा रहा है। रैली में किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों और हेलीकाप्टर हादसे में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित अन्य जवानों के लिए शोक रखा गया।
संघ और भाजपा पर निशाना
राहुल ने कहा कि देश को जनता नहीं, चार-पांच पूंजीपति चला रहे हैं और हमारे प्रधानमंत्री उनके लिए काम कर रहे हैं। पीएम पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मोदी 24 घंटे यानी सुबह उठते ही कहते हैं, आज अडाणी को क्या देना है। ऐसे देश नहीं चलाया जाता है। देश गरीबों, किसानों और छोटे दुकानदारों का है। राहुल गांधी ने कहा कि हर एक संस्थान एक संगठन के हाथ में हैं। मंत्रियों के दफ्तरों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के ओएसडी लगे हुए हैं। किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि कोई किसान शहीद नहीं हुआ, लेकिन मैने संसद में 500 किसानों की सूची सौंपी। केंद्र सरकार ने शहीद किसानों के लिए शोक नहीं रखने दिया। पंजाब सरकार ने शहीद किसानों के स्वजनों को पांच लाख की मदद और 152 को सरकारी नौकरी दी । प्रियंका ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव आते ही चीन की बात करेगी, किसी और देश की बात करेगी। आखिर देश में इतनी महंगाई क्यों है? यह सवाल पूछा जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से कहा कि महंगाई सिर्फ आपकी लड़ाई नहीं है। यह मेरे भाई राहुल और सोनिया की लड़ाई है। रैली को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी संबोधित किया।
अधीर रंजन की जुबान फिसली
रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने दो बार चरणजीत सिंह चन्नी का नाम पुकारा, फिर सोनिया और गहलोत ने इशारा कर उन्हें बताया कि वह रैली में शामिल नहीं हुए हैं। वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि मोदी दावा करते हैं कि देश में देश में डिजिटल क्रांति वह लेकर आए, लेकिन यह काम राहुल ने किया था। दरअसल, चौधरी पूर्व पीएम स्व.राजीव गांधी का नाम बोलना चाह रहे थे।
प्रियंका सड़क मार्ग और सोनिया व राहुल विमान से आए
रैली को संबोधित करने के लिए सोनिया और राहुल विमान से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां से सभी नेता एक बस में सवार होकर रैली स्थल पर पहुंचे। वहीं, प्रियंका सड़क मार्ग से जयपुर पहुंची। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, पवन कुमार बंसल, केसी वेणुगोपाल सहित कई नेता शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।