Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्हैयालाल हत्याकांड: पत्नी जशोदा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, 'उदयपुर फाइल्स' को जल्द रिलीज करने की मांग

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 11:54 PM (IST)

    उदयपुर में जून 2022 में हुए चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स पर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा अंतरिम रोक लगाए जाने के बाद पीड़ित परिवार ने भावुक अपील की है। स्वर्गीय कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा देवी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म को जल्द रिलीज़ करने की मांग की है और उनसे मिलने के लिए समय भी मांगा है।

    Hero Image
    कन्हैयालाल हत्याकांड, पत्नी जशोदा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र (फाइल फोटो)

     जेएनएन, उदयपुर। उदयपुर में जून 2022 में हुए चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा अंतरिम रोक लगाए जाने के बाद पीड़ित परिवार ने भावुक अपील की है।

    स्वर्गीय कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा देवी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म को जल्द रिलीज़ करने की मांग की है और उनसे मिलने के लिए समय भी मांगा है।

    पत्र में लिखी ये बातें

    जशोदा देवी द्वारा भेजा गया पत्र उनके पुत्र ने प्रधानमंत्री कार्यालय को ईमेल के माध्यम से प्रेषित किया। पत्र में उन्होंने लिखा है कि फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' उनके पति की आत्मा की शांति और परिवार को न्याय दिलाने का माध्यम बन सकती है। उनका कहना है कि यह केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि उस सच्चाई को उजागर करने का प्रयास है जिसे उन्होंने और उनके परिवार ने प्रत्यक्ष रूप से झेला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि 28 जून 2022 को नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने के कारण कन्हैयालाल साहू की दुकान में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया था।

    जशोदा देवी ने कहा कि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है और वह अपने दोनों बच्चों के साथ प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी पीड़ा साझा करना चाहती हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब फिल्म में वही दिखाया गया है जो वास्तव में हुआ, तो उस पर रोक क्यों लगाई गई?

    पीड़ित परिवार ने कही ये बात

    पीड़ित परिवार का मानना है कि 'उदयपुर फाइल्स' न केवल एक सच्ची कहानी को सामने लाती है, बल्कि समाज में न्याय और सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ करती है। अब सबकी निगाहें केंद्र सरकार और अदालत के आगामी फैसलों पर टिकी हैं।