Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jodhpur: केंद्र के खिलाफ जारी बुकलेट को कांग्रेस ने बताया चार्जशीट, कहा - नौ साल, नौ सवाल; नो प्रेस कॉन्फ्रेंस

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 28 May 2023 08:44 AM (IST)

    कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने जोधपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ बुकलेट जारी करते हुए इसे चार्जशीट बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रिवाज बदलेगी सर ...और पढ़ें

    Hero Image
    जोधपुर में पक्षकार वार्ता संबोधित करतीं अलका लांबा

    जोधपुर, जागरण संवाददाता। केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से रिपोर्ट कार्ड जारी नहीं किए जाने को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने जोधपुर में पत्रकार वार्ता कर भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी करते हुए नौ सवाल पूछे है। उन्होंने कहा कि नौ साल नौ सवाल नो प्रेस कॉन्फ्रेंस।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में रिपीट होगी कांग्रेस सरकार

    संसद पर हो रहे गतिरोध को लेकर भी लांबा ने अपनी बात रखी और अपना पक्ष स्पष्ट किया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि राजस्थान में आगामी चुनाव में रिवाज बदलेगा, सरकार नहीं। उन्होंने सरकार रिपीट होने का दावा भी किया है, जिसका श्रेय वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दे रही हैं।

    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मांगा जवाब

    • कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने जोधपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्थानीय स्तर पर भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों पर जवाब मांगा।
    • लांबा ने देश की अर्थव्यवस्था, कृषि, भ्रष्टाचार और मित्रतावाद, चीन मामला, सामाजिक समरसता, सामाजिक विषमता, जातीय जनगणना, संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने से लेकर मनरेगा के बजट को कम करने के साथ कोरोना मिस मैनेजमेंट को लेकर भी केंद्र से सवाल पूछे।
    • इसके अलावा, रोजगार, महंगाई सहित कई ऐसे मुद्दे हैं, जो कि चार्जशीट के जरिए पुस्तिका की शक्ल में जारी किए गए हैं।
    • अलका लांबा ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भारतीय जनता पार्टी अपना रिपोर्ट कार्ड लाती तो कांग्रेस को यह चार्जशीट नहीं लानी पड़ती।
    • कर्नाटक और हिमाचल चुनावों में जीत का दावा करने वाली भाजपा को जनता जवाब दे चुकी है।

    भाजपा ने दलित महिला राष्ट्रपति का किया अपमान

    • नए संसद भवन के उद्घाटन से जुड़े सवाल पर अलका लांबा ने कहा कि दलित महिला राष्ट्रपति को नहीं बुलाकर भाजपा ने उनका अपमान किया है।
    • संसद भवन के उद्घाटन को लेकर 20 विपक्षी दलों का विरोध एक स्वर में जारी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम संसद में नही जाएंगे। हम जुलाई में संसद सत्र में जरूर जाएंगे।
    • लांबा ने यह भी कहा कि यदि अभी भी बचे समय में प्रधानमंत्री इस दिशा में पहल करते हैं तो सभी विपक्षी दल उनके फैसले का स्वागत करेंगे।

    राजस्थान में रिवाज बदलेगा, सरकार नहीं

    आगामी चुनाव में राजस्थान में भी अब रिवाज बदलेगा, सरकार नहीं... यानी कि पांच साल की परिपाटी को बदलते हुए अलका लांबा ने राजस्थान में सरकार रिपीट होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 25 सांसद भारतीय जनता पार्टी के जीते हैं, लेकिन यहां के सांसद भ्रष्टाचार में शामिल हैं। उन्होंने भाजपा के द्वारा लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों को कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश बताया है। लांबा ने राजस्थान में पेपर लिक से जुड़े मामले पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही, पर सचिन से जुड़े सवाल पर चुप्पी साध गईं।

    सद्भावना खराब करने वालों पर चुप नहीं बैठेगी सरकार: लांबा

    राजस्थान में बजरंग दल पर बैन लगाने के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि जो भी सद्भावना को खराब करेगा, चाहे वह कोई भी संगठन या संस्था हो, राजस्थान सरकार भी चुप नहीं बैठेगी।