Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaipur News: जेडीए ने जयपुर में 200 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया अभियान

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 04:00 PM (IST)

    Jaipur News जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    Hero Image
    जेडीए ने जयपुर में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया (फाइल फोटो)

    जयपुर, एजेंसी। जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। मुख्य नियंत्रक-प्रवर्तन (जेडीए) रघुवीर सैनी ने कहा कि जमीन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 200 करोड़ रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि 7-8 बीघा जमीन पर 9 मार्बल-ग्रेनाइट व्यवसायी, 7 स्क्रैप (कबाड़) डीलर, चाय विक्रेता एवं अन्य का अवैध कब्जा था।

    अधिकारीयों ने अतिक्रमण को लेकर बताई बड़ी बात

    उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को 10 मार्च को नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद कुछ कब्जाधारियों ने अपना अतिक्रमण हटा लिया, जबकि अन्य के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई सोमवार सुबह जेसीबी मशीनों की मदद से शुरू की गई।

    अधिकारी ने बताया कि भूमि विद्याधर नगर में सहायक अभियंता (एईएन) कार्यालय से सटे जोन-2 में स्थित है। उन्होंने कहा कि जमीन पर पिछले 40-50 साल से अवैध कब्जा है।