Rajasthan: पहले जैसलमेर में निकला पानी, अब जोधपुर में बोरवेल से निकल रही आग; जानिए क्या है पूरा मामला
राजस्थान के जैसलमेर में गर्मियों के दिनों में तापमान हर साल रिकॉर्ड तोड़ता है। इस बीच वहां पर ऐसी घटना हुई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां पर मोहनगढ़ स्थित चक 27बीडी में ट्यूबवेल की खोदाई के दौरान पानी की धारा ऐसी फूटी कि उसे रोकना मुश्किल हो रहा है। इसके बाद खुदाई कर रही बोरिंग मशीन और ट्रक धरती में समा गए हैं।

जागरण संवाददाता, जोधपुर। राजस्थान के जैसलमेर में पिछले दिनों एक बोरवेल की खुदाई के दौरान तेज प्रभाव से पानी का फव्वारा फूट पड़ा और देखते ही देखते पूरा खेत तालाब में तब्दील हो गया। इसके बाद अब जोधपुर में भी ऐसी घटना देखने को मिली जहां बोरवेल से आग निकालने का मामला सामने आया है। अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जानिए क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा में एक बोरवेल से गैस निकलने से ग्रामीणों में कोतुहल बना हुआ है। यहां गैस की गंध आने पर माचिस की तिली लगाकर देखी गई तो गैस ने हवा में आग पकड़ ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आसपास के लोगों में भी कौतूहल बना हुआ है।
एसडीएम जवाहर मीणा ने बताया कि यह पुराना बोरवेल था, जिसे इस्तेमाल नहीं आने के कारण ढक दिया गया था, इसे काम मे लेने के लिए पुनः खोले जाने पर गैस की बदबू आने पर माचिस की तीली जलाई गई, जिससे आग प्रवाहित हो गयी। प्रशासन पूरे मामले की जांच करवाने की बात कह रहा है।
बोलवेल से निकलने लगी गैस
दरअसल, जोधपुर के बावड़ी क्षेत्र में तालो का बेरा में अन्नाराम देवड़ा का खेत है। उनके खेत में करीब डेढ़ दशक पुराना बोरवेल है, जो कि उपयोग में नहीं आने के चलते लंबे समय से बंद किया हुआ था। अन्नाराम के बेटे महेन्द्र ने बताया कि कुछ दिन पहले इस बोरवेल को फिर से काम में लेने के लिए खोला गया। बोरवेल के अंदर पम्प उतारने से पहले सोमवार को जब कैमरा लटकाकर अंदर की स्थिति देखने की कोशिश की तो तस्वीर देख हैरानी हुई। अंदर गैस उबल रही थी। जिसे तीली दिखाने पर उसने आग का रूप ले लिया। यह बात कस्बे में फैलने लगी तो ग्रामीण इस नजारे को देखने के लिए जमा होने लगे। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जैसलमेर से आया था हैरान करने वाला वीडियो
राजस्थान में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ स्थित चक 27बीडी में ट्यूबवेल की खोदाई के दौरान पानी की धारा ऐसी फूटी कि उसे रोकना मुश्किल हो रहा है, साथ ही गैस भी निकलने लगी है। खोदाई कर रही बोरिंग मशीन और ट्रक धरती में समा गए हैं। पानी के प्रवाह को रोकने के लिए करीब एक किलोमीटर के इलाके को प्रशासन ने खाली करवा लिया है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
उधर, ओएनजीसी के अधिकारी भी मौके पर आए और जमीन से निकल रही गैस की जांच की। शनिवार को एक खेत में बोरवेल की खोदाई की जा रही थी। करीब 850 फीट खोदाई के बाद अचानक तेज गति से पानी निकलने लगा, साथ ही गैस भी निकलने लगी। इस दौरान बोरवेल की खोदाई कर रही 22 टन वजन की मशीन और ट्रक को जमीन में समाते देख मौके पर मौजूद लोग दूर भाग गए।
लोगों के आवागमन पर लगी रोक
सूचना पर पुलिस, प्रशासन और जलापूर्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने क्षेत्र में आमजन के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। मोहनगढ़ के उप तहसीलदार ललित चारण ने बताया कि ओएनजीसी के अधिकारियों ने मौके को देखा और खोदाई से निकल रही गैस को सामान्य बताया। यह गैस न तो ज्वलनशील है और न ही जहरीली।
इस घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, लोगों को यहां से दूर रहने का निर्देश दिया गया है। इसी के साथ पानी के प्रवाह को रोकने के लिए करीब एक किलोमीटर के इलाके को प्रशासन ने खाली करवा लिया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आस पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपना घर खाली करने को कहा है। वहीं, लोगों से कहा गया है कि जहां ये घटना हुई है उसके आस-पास लोग ना जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।