जयपुर की कोरियर कम्पनी के कार्यालय से साढ़े सात करोड़ की कीमत के हीरे-जवाहरात चोरी, 4 कमर्चारियों पर केस
कम्पनी में दिल्ली मुम्बई और गुजरात से माल आया था जो समय में आधा दर्जन लोगों को भेजा जाना था । शहर के सिंधीकैम्प पुलिस थाने में कम्पनी के मैनेजर की ओर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक कम्पनी के कार्यालय में से हीरे-जवाहरात चोरी होने का मामला सामने आया है। कम्पनी कोरियर का काम करती है। चोरी किए गए हीरे-जवाहरात की कीमत साढ़े सात करोड़ बताई जा रही है। कम्पनी में दिल्ली, मुम्बई और गुजरात से माल आया था, जो समय में आधा दर्जन लोगों को भेजा जाना था । शहर के सिंधीकैम्प पुलिस थाने में कम्पनी के मैनेजर की ओर से चार कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। चारों कर्मचारी फरार हैं। पुलिस फरार कर्मचारियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस थाना अधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि काल्बा देवी मुम्बई निवासी धर्मेंन्द्र पाण्डे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वह पिछले पांच साल से अम्बे एक्सप्रेस लाजिस्टिकप्राइवेट लिमिटेड नाम की कुरियर कम्पनी में प्रबन्धक के पद पर काम कर रहा है। कंपनी बाहर से दूसरी पार्टियों के कुरियर को डिलीवर करने का काम करती है। जयपुर के गोपालजी का रास्ता में कंपनी ने कार्यालय खोल रखा है। कंपनी ने कर्मचारियों के रहने के लिए स्टेशन रोड पर मकान किराए पर ले रखा है।
कार्यालय में राजस्थान के ही सवाईमाधोपुर निवासी कर्मचारी विकास कुमार गुर्जर,हरीओम गुर्जर, सुरेंद्र कुमार गुर्जर और देव नारायण काम करते हैं। पाण्डे 20 अप्रैल को अवकाश पर अपने घर मुम्बई गया था । 23 अप्रैल को सुबह कर्मचारी विकास और हरिओम माल लेने कम्पनी की वेल और मोबाइल नहीं ले जाकर अपनी बाइक से ही हवाई अड्डे पर चले गए । सुबह करीब साढ़े दस बजे माल लेने के बारे में उन्होंने फोन पर बताया । उसके बाद से कर्मचारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पहले तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और फिर बन्द कर दिया । किसी अनहोनी के भय से उसने कम्पनी के प्रबन्धन को बताया । मुम्बई से जयपुर पहुंचकर कार्यालय देखा । कार्यालय में पार्सल के पैकेट खुले मिले और हीरे व जवाहरात गायब थे,जिनकी कीमत साढ़े सात करोड़ रुपए थी ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।