Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर टैंकर ब्लास्ट मामले में कैसे जिंदा बच निकला ड्राइवर? अब SIT करेगी पूछताछ; हादसे के बाद किया था फोन बंद

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 01:59 PM (IST)

    जयपुर में हुए गैस टैंकर विस्फोट में ड्राइवर ठीक है और उसने घटना के बाद भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस जयवीर को पूछताछ के लिए जयपुर बुला रही है। पुलिस अधिकारी ने इस मामले में बताया कि टैंकर ड्राइवर ने दुर्घटना के बाद टैंकर के मालिक को फोन किया और दुर्घटना की जानकारी दी। अब SIT इस मामले में ड्राइवर से पूछताछ करेगी।

    Hero Image
    जयपुर टैंकर ब्लास्ट में सामने आया चौंकाने वाला सच (फोटो-एजेंसी)

    डिजिटल डेस्क, जयपुर। जयपुर अजमेर हाइवे पर हुई आग दुर्घटना मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जिस एलपीजी टैंकर में भयंकर ब्लास्ट हुआ था, उसका ड्राइवर जिंदा निकला है। पुलिस ने ड्राइवर की पहचान मथुरा निवासी जयवीर के रूप में की है। उन्होंने उनसे संपर्क कर पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी मनीष कुमार के अनुसार टक्कर के बाद जयवीर ट्रक से कूद गया और जयपुर की ओर भागने लगा। पुलिस अधिकारी ने इस मामले में आगे बताया कि टैंकर ड्राइवर ने दुर्घटना के बाद टैंकर के मालिक को फोन किया और दुर्घटना की जानकारी दी। 

    हादसे के बाद ड्राइवर ने बंद किया फोन

    पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) इस मामले की जांच कर रही है और जयवीर से पूछताछ करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, जयवीर ने हादसे के तुरंत बाद दिल्ली स्थित टैंकर मालिक अनिल पंवार को फोन किया और फिर अपना फोन बंद कर दिया। पुलिस को उम्मीद है कि ड्राइवर से पूछताछ के बाद और जानकारी मिलेगी।

    हादसा कैसे हुआ?

    सुबह करीब साढ़े पांच बजे एलपीजी टैंकर ने जयपुर-अजमेर हाईवे पर यू-टर्न लिया। अधिकारियों के अनुसार, यह यू-टर्न राजमार्ग के पास निर्माण गतिविधि के बीच यातायात को आसान बनाने के लिए एक अस्थायी व्यवस्था के रूप में खुला था।

    जब टैंकर यू-टर्न ले रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहा चादर से लदा एक ट्रक टैंकर से टकरा गया। टक्कर से टैंकर के नोजल और सेफ्टी वाल्व टूट गए और गैस का रिसाव होने लगा। इसके तुरंत बाद एक जोरदार धमाका हुआ। आग की चपेट में आए वाहनों के यात्रियों को भागने का समय नहीं मिला। जयपुर ब्लास्ट में 14 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए हैं।

    • 20 दिसंबर को सुबह 5ः45 बजे एलपीजी टैंकर से एक ट्रक की भिड़ंत हुई।
    • इसके बाद जो मौत का तांडव हुआ, उसने सबका दिल दहला दिया।
    • इस घटना में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 
    • हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है जबकि 23 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

    टैंकर-ब्लास्ट में किसकी गलती?

    सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, सड़क की बिगड़ी व्यवस्था, अचानक मोड़ और ट्रैफिक सेंस की कमी के कारण दुर्घटना हुई होगी। जयपुर-अजमेर राजमार्ग का वह हिस्सा जहां दुर्घटना हुई, वह दुर्घटना-संभावित स्थान है, इस वजह से खराब यातायात प्रबंधन और चल रहे निर्माण ने खतरनाक स्थिति पैदा कर दी।

    यह भी पढ़ें: Jaipur Tanker Blast: जलते शरीर के साथ आधा किमी दौड़ा युवक, चीख-चीखकर मांगी मदद, लोग बनाते रहे वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner