Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jaipur में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक में सोना निकालने उतरे 4 मजदूरों की मौत; यूपी के थे मृतक

    Updated: Tue, 27 May 2025 10:46 AM (IST)

    Jaipur Septic Tank accident जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ। ज्वैलरी जोन के सैप्टिक टैंक में सोना निकालने उतरे 8 मजदूरों में से 4 की मौत हो गई। अन्य 4 मजदूरों में से 2 की हालत गंभीर है जबकि 2 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

    Hero Image
    जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक दुखद हादसा। (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, जयपुर। जयपुर में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र के ज्वैलरी जोन में सैप्टिक टैंक में उतरे 8 मजदूरों में से चार की मौत हो गई। चार अन्य मजदूरों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों मजदूर यूपी के बताए जा रहे हैं।

    यूपी के हैं चारों मृतक

    पुलिस ने बताया कि चारों मृतक यूपी के हैं। तीन मृतक संजीव पाल, हिमांशु सिंह और रोहित पाल अंबेडकर नगर तो वहीं अर्पित यादव सुल्तानपुर से है। अमित चौहान और राजपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमित पाल और सूरज पाल को छुट्टी को छुट्टी मिल गई है।

    जहरीली गैस से गई जान

    जब मजदूर सैप्टिक टैंक में उतरे तो जहरीली गैस से वो बेहोश हो गए। इसके बाद कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    सोना निकालने सैप्टिक टैंक में उतरे

    हादसा सीतापुरा के अचल ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म में हुआ, जहां ज्वैलरी का काम होता है। यहां से विभिन्न आभूषण विदेशों में एक्सपोर्ट होते हैं। कंपनी के अंदर ही एक 10 फीट गहरा सेप्टिक टैंक है, जहां मलबा इकट्ठा होता है। 

    हर दो महीने में एक बार टैंक को खाली किया जाता है। टैंक में सोने का बुरादा और कुछ कण मिलते हैं, जिसके लिए टैंक को खाली किया जाता है। बीते दिन भी इसे खाली किया जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ।

    अमित-रोहित को बचाने के चक्कर में दो की गई जान

    अमित और रोहित रात में सैप्टिक टैंक में मलबा निकालने उतरे थे, तभी कुछ मिनट के बाद दोनों बेहोश हो गए। दोनों को बचाने के लिए एक के बाद एक 6 लोग टैंक में उतरे। इसके बाद फैक्टरी के सिक्योरिटी गार्ड और दूसरे मजदूरों ने सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां 4 को मृत घोषित कर दिया गया।