Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों को पकड़ने अजमेर पहुंची केरल पुलिस, बदमाशों ने IPS ऑफिसर पर चलाई गोली; बाल-बाल बचे अधिकारी

    केरल में 45 लाख रुपये की चोरी के आरोपितों ने अजमेर में पुलिस पर फायरिंग की। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में अजमेर में तैनात आइपीएस अधिकारी शरण कांवले गोपीनाथ घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के अजमेर में छिपे होने की सूचना पर केरल पुलिस मंगलवार को अजमेर पहुंची थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

    By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 21 Feb 2024 08:18 PM (IST)
    Hero Image
    बदमाशों ने IPS ऑफिसर पर चलाई गोली (Image: Jagran)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। केरल में 45 लाख रुपये की चोरी के दो आरोपितों को राजस्थान के अजमेर में पकड़ने पहुंची केरल और स्थानीय पुलिस पर उन्होंने फायरिंग कर दी। दरगाह क्षेत्र के कमानी गेट में छिपे बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से भी हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में अजमेर में तैनात आइपीएस अधिकारी शरण कांवले गोपीनाथ घायल हो गए। हालांकि, पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, केरल में एरनाकुलम जिले के आलुआ ईस्ट में 45 लाख रुपये की चोरी के आरोपित उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी दानिश खान और एरनाकुलम निवासी शहजाद काफी समय से फरार थे। दोनों के अजमेर में छिपे होने की सूचना पर केरल पुलिस मंगलवार को अजमेर पहुंची।

    IPS ऑफिसर पर चलाई गोली

    केरल पुलिस ने अजमेर पुलिस से सहयोग मांगा। बदमाशों के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर केरल और अजमेर पुलिस ने मंगलवार देर रात दरगाह बाजार क्षेत्र में उनके ठिकाने की घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की।

    पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। बिहार से हथियार खरीदते थे पुलिस उप अधीक्षक गौरीशंकर ने बताया कि बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर तीन गोलियां चलाईं। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बदमाश केरल में चोरी करने के बाद बस से पहले मध्य प्रदेश पहुंचे थे। वहां से मंगलवार सुबह अजमेर पहुंचे थे। वे दरगाह बाजार के एक होटल में कमरा किराये पर लेकर छिपे थे। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने बिहार से हथियार खरीदे थे।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: दौसा में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, शराब व देशी कट्टा बरामद; दो गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में चट्‌टान पर दो पेड़ों के बीच फंसा हुआ मिला 16 वर्षीय छात्र का शव, 9 दिनों से था लापता