Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaipur: सरकारी इंजीनियर की संपत्ति निकली इनकम से 200% ज्यादा, ACB ने 'ऑपरेशन ऑडी' में किया खुलासा

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 03:31 PM (IST)

    जयपुर में PWD में काम करने वाले एक सरकारी इंजीनियर के पास से बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ है। एसीबी ने आरोपी हरिप्रसाद मीणा के पांच ठिकानों पर छापेमा ...और पढ़ें

    Hero Image
    एसीबी ने जयपुर में सरकारी इंजीनियर के ठिकानों पर मारा छापा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राजस्थान में एक सरकार इंजीनियर के पांच ठिकानों पर छापेमारी की है। इस सरकारी कर्मचारी का नाम हरिप्रसाद मीणा है और इसके ठिकानों पर की गई छापेमारी में अब तक आय से 200% ज्यादा संपत्ति उजागर हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापेमारी में क्या-क्या मिला?

    जयपुर, दूदू, लालसोट में हरिप्रसाद मीणा की अब तक 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति उजागर हुई है। आरोपी के ठिकानों से दो ऑडी कार, एक स्कॉर्पियो कार, एक फोर्ड एंडेवर कार और एक रॉयल एनफील्ड बाइक बरामद की गई है। इन गाड़ियों की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।

    इतना ही नहीं, आरोपी हरिप्रसाद मीणा ने कई विदेश यात्राएं की है और महंगे होटलों में भी रुका है, जिसमें उसने 45 लाख रुपये खर्च किए हैं। एसीबी की छापेमारी में उसकी अवैध संपत्तियों के बारे में कई खुलासे हुए हैं।

    लग्जरी अपार्टमेंट में भी हुई छापेमारी

    जयपुर का पोश इलाका जयपुर महल रोड पर हरिप्रसाद मीणा के तीन महंगे लग्जरी अपार्टमेंट हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये है। इसके अलावा लालसोट दौसा के बागड़ी गांव में एक लग्जरी फार्म हाउस भी है।

    आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों के 19 बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेनदेन पाया गया है। आरोपी ने बैंक से करोड़ों रुपये का लोन लेकर समय से पहले उसका भुगतान भी कर दिया था। अब एसीबी जांच कर रही है कि आखिर उसने ये पैसा कैसे कमाया था।

    सरकारी इंजीनियर है हरिप्रसाद

    आरोपी हरिप्रसाद मीणा के पास कई लग्जरी गाड़ियों के अलावा महंगे फ्लैट्स और घर हैं। दो अपार्टमेंट एक दूसरे के पास है, जिसमें से एक में आरोपी खुद रहता है और दूसरे अपार्टमेंट में इंटीरियर का काम चल रहा है।

    हरिप्रसाद मीणा सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशाषी अभियंता (XEN) का इंजीनियर है। छापेमारी के दौरान एसीबी ने कई दस्तावेज, प्रॉपर्टी डील और पासबुक जब्त किए हैं। अधिकारियों के अनुसार अगर हरिप्रसाद की संपत्तियों की पुष्टि होती है और आरोपी से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे जल्द अरेस्ट भी किया जा सकता है।