Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaipur Fire: 2009 में भी ऑयल डिपो में लगी थी भीषण आग, 50 मीटर तक उठीं लपटें, कई किमी तक छाया था धुएं का गुबार

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 10:48 AM (IST)

    Jaipur Fire जयपुर-अजमेर हाईवे पर आज एक केमिकल टैंकर में विस्फोट होने से कई लोग जिंदा जल गए। जयपुर के पास ऐसी ही एक घटना 15 साल पहले 29 अक्टबूर को साल 2009 में हुई थी। हादसा जयपुर से 15 किमी दूर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डिपो में हुआ था जहां भीषण आग लगने से तीन किलोमीटर तक के रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित हुआ।

    Hero Image
    Jaipur Fire साल 2009 में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डिपो में आग लगने के बाद भागते हुए लोग। (फोटो- IOC)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Jaipur Fire जयपुर में गुरुवार की सुबह कई परिवारों के लिए हमेशा के लिए कड़वी यादें छोड़ गया है। जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक केमिकल टैंकर में धमाका होने से कई लोग जिंदा जल गए। यह हादसा तब हुआ जब केमिकल से भरा एक टैंकर दूसरे ट्रक से टकरा गया। इससे वहां भयंकर विस्फोट हुआ और चारों ओर आग की लपटें फैल गईं, जिसकी चपेट में 40 वाहन आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाके की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। ऐसी ही एक घटना 15 साल पहले 29 अक्टबूर 2009 को भी जयपुर में ही हुई थी। हादसा शहर से 15 किलोमीटर दूर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डिपो में हुआ था। वहां भीषण आग लगने से तीन किलोमीटर तक के रहवासी और औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित हुए थे।

    फोटो- आईओसी

    50 मीटर तक उठी थी लपटें

    आग इतनी जबरदस्त थी कि 50 मीटर तक उसकी लपटें उठीं। यहां तक की जयपुर और इसके आसपास के कई किलोमीटर के इलाकों में धुंए के बादल देखने को मिल रहे थे।

    फोटो- आईओसी

    11 की गई जान, 11 दिन तक जलता रहा डिपो

    ऑयल डिपो में भीषण आग से 11 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, हादसे में 50 लोग घायल हुए थे। आग इतनी भयंकर थी कि 11 दिन तक इसे बुझाया नहीं जा सका था।

    मकानों में कंपन जैसा लगा

    जानकारी के अनुसार, जब धमाका हुआ तो कई लोगों को मकानों में कंपन जैसा महसूस हुआ। यहां तक की कई इलाकों के लोगों को ये भी हिदायत की गई की यहां अभी और धमाके हो सकते हैं और इसे खाली करने में भलाई है।  

    दरअसल, सीतापुरा में रुक रुक कर धमाके हो रहे थे, जिससे लोगों को दूर जाने के लिए कहा गया था।

    यह भी पढ़ें- Jaipur Fire: केमिकल टैंकर फटने से 5 जिंदा जले, 10 किमी दूर तक सुनाई दी ब्लास्ट की आवाज, अमित शाह ने की CM भजनलाल से बात