Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaipur Crime News: जयपुर के व्यापारी के पास गैंगस्टर के नाम से आया फोन, बोला- दो करोड़ का कर लो इंतजाम, वरना..

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 05:57 PM (IST)

    Jaipur Crime News फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात बदमाश गोल्डी बराड़ बताया है। उसने व्यापारी से कहा कि यदि 24 घंटे में दो करोड़ रुपये नहीं दिए तो तुम् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jaipur Crime News:- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की, फोन का पता लगाया जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक व्यापारी को अंतरराष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सअप काल पर जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात बदमाश गोल्डी बराड़ बताया है। उसने व्यापारी से कहा कि यदि 24 घंटे में दो करोड़ रुपये नहीं दिए तो तुम्हारे बेटे को जान से मार दिया जाएगा। व्यापारी ने बजाज नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस थाना अधिकारी विशंभर दयाल ने बताया कि शहर की वसुंधरा कालोनी निवासी व्यापारी अशोक कुमार जैन से रंगदारी मांगी गई है। जैन आर्टिफिशयल ज्वेलरी और प्रोपटी का कारोबार करते है।वह पत्नी,चार बेटियों व एक बेटे के साथ यहां रहते हैं। उनके पास पहली बार गुरुवार रात को रंगदारी मांगने को लेकर पुोन आया था।

    व्हाट्सअप काल पर रंगदारी मांगने वालेने कहा कि मैं कनाड़ा से बोल रहा हूं। पहले तुझे फोन रिकार्ड करना हो तो कर ले,मुझे दो करोड़ रुपये चाहिए। मेरा नाम गोल्ड़ी बराड़ है, बिश्नोई गैग से बोल रहा हूं। पैसे नहीं देने पर तेरे बेटे को जान से मार दूंगा।

    व्यापारी ने कहा कि मेरे पास पैसे देने के लिए नहीं है तो फोन करने वाले ने कहा कि 24 घंटे में इंतजाम कर लेना। बदमाश करीब बारह मिनट तक फोन पर बात करता रहा। इसके बाद शुक्रवार दोपहर में फिर फोन उसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से आया। करीब दो मिनट तक बात करते हुए बदमाश ने व्यापारी को पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।

    उसने धमकी देते हुए कहा कि मेरा नंबर तेरी पत्नी को दे देना,तु तो वैसे भी मरने वाला है। उसने फिर कहा कि मैं कनाड़ा से बोल रहा हूं। लगातार दो दिन तक फोन आने से व्यापारी का परिवार सहम गया। आखिरकार बजाज नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन करने वाले बदमाश के बारे में जानकारी जुटाने का लेकर पुलिस प्रयास कर रही है।