Jaipur Airport News: बाल-बाल टला हादसा! जयपुर में उतरते समय विमान का टायर हुआ जाम, प्लेन में सवार थे सौ यात्री
Jaipur Airport News मुंबई से जयपुर हवाई अड्डे पर आए एयर इंडिया के विमान 15-761 का लैंड करते समय टायर जाम हो गया। विमान के उतरते समय रनवे के बीच में टायर जाम होने से एक बार तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौसम खराब होने के कारण लैंडिंग के दौरान विमान को अपनी दिशा बदलनी पड़ी जिससे विमान का संतुलन बिगड़ गया।

जागरण संवाददाता, जयपुर। मुंबई से जयपुर हवाई अड्डे पर आए एयर इंडिया के विमान 15-761 का लैंड करते समय टायर जाम हो गया। विमान के उतरते समय रनवे के बीच में टायर जाम होने से एक बार तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन कुछ ही देर में माहौल सामान्य हो गया। टायर जाम होने के कारण विमान आगे नहीं बढ़ पाया तो फिर हैंडिंग एजेंसी की मदद से उसको आगे बढ़ाया गया। विमान में करीब एक सौ यात्री सवार थे।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
कई साल पहले स्पाइस जेट का विमान लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया था। दरअसल, मौसम खराब होने के कारण लैंडिंग के दौरान विमान को अपनी दिशा बदलनी पड़ी जिससे विमान का संतुलन बिगड़ गया। हालांकि पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए किसी तरह विमान को नियंत्रित किया। इससे विमान में सवार सभी 170 यात्री बाल-बाल बच गए।
इसी तरह केरला में एयर इंडिया के पायलट कैप्टन डीवी साठ जिनकी केरल विमान हादसे में मौत हो गई। उन्होंने टेबलटॉप रनवे पर क्रैश लैंडिंग से पहले दो बार उतरने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें- Kerala Plane Crash: क्रैश होने से पहले पायलट ने दो बार की थी विमान को सुरक्षित लैंड कराने की कोशिश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।