Rajasthan New DGP: कौन हैं उत्कल रंजन साहू, जिन्होंने संभाला राजस्थान के नए डीजीपी का पदभार
आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू ने राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार संभाल लिया है। बता दें कि डीजीपी उमेश मिश्रा द्वारा वीआरएस लेने के बाद उत्कल रंजन साहू को ये जिम्मेदारी सौंपी गई। गौरतलब है कि उत्कल रंजन साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। उन्हें जून 2020 में डीजी रैंक पर पदोन्नत किया गया था।

एएनआई, जयपुर। आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू ने राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार संभाल लिया है। बता दें कि डीजीपी उमेश मिश्रा द्वारा वीआरएस लेने के बाद उत्कल रंजन साहू को ये जिम्मेदारी सौंपी गई।
उमेश मिश्रा ने लिया था VRS
दरअसल, राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद डीजीपी उमेश मिश्रा ने वीआरएस ले लिया था। इसके बाद डीजी होम गार्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे उत्कल रंजन साहू को राजस्थान के नए डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई। आज उन्होंने राजस्थान पुलिस के महानिदेशक के रूप में अतिरिक्त कार्यभार संभाला है।
#WATCH जयपुर: आईपीएस उत्कल रंजन साहू ने राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार संभाला। pic.twitter.com/A6nHag0c2V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
क्या बोले राजस्थान के नए डीजीपी
डीजीपी ने कहा कि वे पूरी टीम को साथ लेकर मेहनत करते हुए आमजन को राहत देने का प्रयास करेंगे। गैंगस्टर, साइबर अपराध और महिला अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होगी। प्रदेश में गैंगस्टर के खिलाफ पहले से ही कार्रवाई की जा रही है। महिला अपराधों की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत करके ठोस कदम उठाए जाएंगे।
#WATCH | Jaipur: Utkal Ranjan Sahu speaks on taking charge as the new DGP of Rajasthan, from today. pic.twitter.com/LzcfatB2he
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 30, 2023
डीजीपी ने आगे कहा कि सरकार की मंशा के मुताबिक अपराध में कमी लाने का काम करेंगे। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार की जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब पर की जा रही कार्रवाई को आगे भी जारी रखा जाएगा।
शुक्रवार को जारी किया था आदेश
राजस्थान सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर शुक्रवार को आदेश जारी किए थे। आदेश में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू को अगले आदेश तक अपनी जिम्मेदारी के अलावा राजस्थान के डीजीपी का पदभार संभालेंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Cabinet: कौन बनेगा मंत्री, किस पर लगेगा दांव... राजस्थान में भजनलाल सरकार की कैबिनेट का आज होगा विस्तार
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं उत्कल रंजन साहू
गौरतलब है कि उत्कल रंजन साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। उन्हें जून 2020 में डीजी रैंक पर पदोन्नत किया गया था। इससे पहले वह साढ़े तीन साल तक डीजी (महानिदेशक) होम गार्ड के पद पर तैनात थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।