Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल में आपरेशन के बाद मरीजों की आंखों में इंफेक्शन, दिल्ली एम्स की मांगी गई मदद

    जयपुर स्थित राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में आपरेशन के बाद मरीजों की आंखों में फैले इंफेक्शन से हड़कंप मच गया है। अस्पताल में आंखों के आपरेशन पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है। इस मामले में दिल्ली के एम्स सहित देश के अन्य बड़े आंखों के विशेषज्ञों की मदद मांगी गई है। फाइल फोटो।

    By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 02 Jul 2023 12:29 AM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल में आपरेशन के बाद मरीजों की आंखों में इंफेक्शन। फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर स्थित राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में आपरेशन के बाद मरीजों की आंखों में फैले इंफेक्शन से हड़कंप मच गया है। अस्पताल में आंखों के आपरेशन पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है। पिछले दिनों में जिन मरीजों की आंखों में आपरेशन के बाद स्यूडोमोनास इंफेक्शन हुआ है उसे खत्म करने के लिए दिल्ली के एम्स सहित देश के अन्य बड़े आंखों के विशेषज्ञों की मदद मांगी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के लिए भेजे गए उपकरण

    शनिवार को आंखों के वार्ड में रखी 40 से ज्यादा वस्तुओं (आपरेशन में काम आने वाले उपकरण और अन्य सामान) के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। इनमें दवाइयां, एनिस्थिया के लिए दिया जाने वाला इंजेक्शन, ग्लूकोस की बोतल, जांच में उपयोग लिए जाने वाले उपकरण, आंखों में लगाए जाने वाले लेंस, पट्टियां, रूई, चिकित्सकों के औजार शामिल हैं।

    दिल्ली एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों से ली जा रही सलाह

    एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि हम कल्चर रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे है, ताकि उसके अनुरूप आगे का इलाज प्रारंभ कर सकें। उन्होंने कहा कि हमनें दिल्ली एम्स के वरिष्ठ ऑपथैल्मोलॉजिस्ट से संपर्क किया है। उनसे इस इंफेक्शन के उपचार को लेकर सलाह ली जा रही है। जिससे आने वाले समय में जब भी मरीजों के आपरेशन किए जाए तो उनमें इंफेक्शन नहीं फैले।

    15 मरीजों की आंखों में हुई इंफेक्शन

    डॉ. शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह सोमवार-मंगलवार को 71 मरीजों के ऑपरेशन हुए थे। उनमें से 15 मरीजों की आंखों में इंफेक्शन की शिकायत सामने आई है। इसका कारण बारिश भी हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इंफेक्शन के कारण मरीजों की आंख में सूजन, आंख लाल होना, धुंधलापन और कुछ कम दिखाई देने जैसी बात सामने आती है। डॉ. शर्मा ने बताया कि आपरेशन थियेटर को सील करवा दिया गया है।