जयपुर एयरपोर्ट पर उतरवाई उद्योगपति की घड़ी, कस्टम विभाग के चार अधिकारियों का हुआ तबादला
दुबई में टेक्सटाइल किंग के नाम से प्रसिद्ध रीगल ग्रुप के चेयरमैन 85 वर्षीय एनआरआइ उद्योगपति वासु श्राफ को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के नाम पर पांच घंटे रोकने और उनकी सोने की रोलेक्स घड़ी उतरवा लेने के मामले में कस्टम विभाग के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। उद्योगपति ने बताया था कि घड़ी 10 साल पुरानी है और वह शुल्क अदा कर चुके हैं।

जागरण संवाददाता, जयपुर। दुबई में टेक्सटाइल किंग के नाम से प्रसिद्ध रीगल ग्रुप के चेयरमैन 85 वर्षीय एनआरआइ उद्योगपति वासु श्राफ को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के नाम पर पांच घंटे रोकने और उनकी सोने की रोलेक्स घड़ी उतरवा लेने के मामले में कस्टम विभाग के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
अधिकारियों ने उद्योगपति को व्हीलचेयर पर बैठाए रखा और इस दौरान उन्हें शौच के लिए भी नहीं जाने दिया था। उद्योगपति जब दुबई लौटने लगे, तब भी उनकी घड़ी उन्हें वापस नहीं की गई। बाद में उनके वकील धर्मेंद्र सिंह ने उच्च स्तर के अधिकारियों से बातचीत कर घड़ी हासिल की और दुबई जाकर उद्योगपति को सौंपी।
अधिकारियों ने शुल्क की मांग की थी
धर्मेंद्र सिंह की शिकायत के बाद तत्काल प्रभाव से सहायक आयुक्त राजेश कुमार सिंह समेत चार अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। उच्च स्तरीय जांच में पाया गया कि इन्हीं अधिकारियों ने श्राफ की घड़ी उतरवाई और शुल्क देने को कहा।
उद्योगपति ने बताया था कि घड़ी 10 साल पुरानी है और वह शुल्क अदा कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। बता दें कि श्राफ फतेहपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने 11 अप्रैल को जयपुर आए थे और 16 अप्रैल को दुबई लौट गए। वकील धर्मेंद्र सिंह ने जयपुर जाकर 19 अप्रैल को कस्टम अधिकारियों से घड़ी वापस ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।