अजमेर-बांद्रा टर्मिनस के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, क्रिसमस-न्यू ईयर और उर्स पर आने-जाने वालों के लिए किया यह एलान
Bandra-Ajmer Special train stops and timings भारतीय रेलवे ने क्रिसमस नववर्ष और उर्स के मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए अजमेर और बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन सेवा 25 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक संचालित की जाएगी। इन ट्रेनों में 20 कोच होंगे और प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा।
जेएनएन, अजमेर। भारतीय रेलवे ने क्रिसमस, नव वर्ष और उर्स के अवसर पर बढ़ने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अजमेर और बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस स्पेशल ट्रेन सेवा का संचालन 25 दिसंबर से 9 जनवरी तक किया जाएगा।
अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
- -गाड़ी संख्या 09623: अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल 25 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को अजमेर से सुबह 10.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09624: बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर 2024 और 2 जनवरी 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 10.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।
बांद्रा टर्मिनस-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन
क्रिसमस और नववर्ष की तरह ही उर्स में उर्स में आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए भी रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से अजमेर के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है।
- गाड़ी संख्या 09027: बांद्रा टर्मिनस से 26 दिसंबर 2024 और 2 जनवरी व 9 जनवरी 2025 को दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:25 बजे अजमेर पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 09028 : 27 दिसंबर 2024 और 3 जनवरी व 10 जनवरी को अजमेर से सुबह 10:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04:20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?
ये स्पेशल ट्रेनें किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, रतलाम, वडोदरा, उधना (सूरत), वलसाड, वापी, पालघर व बोरीवली, दहानू रोड, वापी, वलसाड, उधना (सूरत), भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद आदि स्टेशनों पर रुकेंगी।
स्पेशल ट्रेन में कितने कोच होंगे?
इन ट्रेनों में फर्स्ट एसी एक कोच, सेकंड एसी एक कोच, थर्ड एसी चार कोच, थर्ड एसी इकॉनमी एक कोच, सेकंड स्लीपर आठ कोच, चार जनरल कोच, एक पॉवर कार व गार्ड कोच समेत कुछ 20 कोच रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।