Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: राजस्थान के लिए रेलवे का खास तोहफा, स्पेशल ट्रेन से इन जिलों को होगा लाभ; जानें रूट शेड्यूल

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 07:23 PM (IST)

    मैसूरू-अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा को यात्रियों की सुविधा के लिए सांगली कराड और सातारा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 06281 मैसूरू-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 26 अप्रैल से मैसूरू से प्रस्थान करेगी और सांगली कराड और सातारा स्टेशनों पर रुकेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06282 अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा 28 अप्रैल से अजमेर से प्रस्थान करेगी और सातारा कराड और सांगली स्टेशनों पर रुकेगी।

    Hero Image
    गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे तैयार

    अजमेर, जागरण संवाददाता।  रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मैसूरू-अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में सांगली, कराड व सातारा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 06281, मैसूरू-अजमेर स्पेशल रेलसेवा जो 26 अप्रेल 25 से मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह सांगली स्टेशन पर 02.52 बजे आगमन व 02.55 बजे प्रस्थान, कराड स्टेशन पर 03.52 बजे आगमन व 03.55 बजे प्रस्थान, सातारा स्टेशन पर 04.57 बजे आगमन व 05.00 बजे प्रस्थान कर अजमेर जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांगली, कराड व सातारा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06282, अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा जो 28 अप्रेल 25 से अजमेर से प्रस्थान करेगी वह सातारा स्टेशन पर 20.17 बजे आगमन व 20.20 बजे प्रस्थान, कराड स्टेशन पर 21.17 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान, सांगली स्टेशन पर 22.37 बजे आगमन व 22.40 बजे प्रस्थान कर मैसूरू जायेगी।

    रेल सेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेंगी

    अहमदाबाद-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य पालनपुर व उमरदाशी स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 880 पर मरम्मत कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

    मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    गाड़ी संख्या 19031, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा 22 अप्रेल 25 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।

    गाड़ी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी रेलसेवा 22 अप्रेल 25 को गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।

    गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा 21 अप्रेल 25 को दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग पालनपुर-भीलडी-पाटन-महेसाना होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा सिद्धपुर व ऊंझा स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner