Indian Railway News: अमृतसर-अजमेर रेल सेवा 10 जून को अमृतसर से 35 मिनट देरी से संचालित होगी
Indian railways news गाड़ी संख्या 19612 अमृतसर-अजमेर रेल सेवा 1 जून 25 को अमृतसर से अपने निर्धारित समय से 35 मिनट देरी से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 19612 अमृतसर-अजमेर रेल सेवा जो 10 जून 25 को अमृतसर से संचालित होगी वह रेल सेवा मार्ग में 25 मिनट रेगूलेट रहेगी। Rajasthan News

जेएनएन, अजमेर। सुगम रेल संचालन के लिए सनेहवाल-अमृतसर रेलखंड के जंडियाला स्टेशन पर किए जा रहे तकनीकी कार्य के रेल सेवा प्रभावित रहेगी।
गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेल सेवा 1 जून 25 को अमृतसर से अपने निर्धारित समय से 35 मिनट देरी से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेल सेवा जो 10 जून 25 को अमृतसर से संचालित होगी वह रेल सेवा मार्ग में 25 मिनट रेगूलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर रेल सेवा जो 21 जून 25 को अजमेर से संचालित होगी वह रेल सेवा मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी रेल सेवा जो 05 जून 25 से 22 जून 25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जालंधर सिटी, मुकेरियां, पठानकोट होकर संचालित होगी एवं मार्ग परिवर्तन के कारण ब्यास जं., अमृतसर, वेरका, बटाला, धारीवाल, गुरदासपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
गाड़ी संख्या 19226, जम्मू तवी- भगत की कोठी रेल सेवा जो 05 जून 25 से 22 जून 25 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग पठानकोट, मुकेरियां, जालंधर सिटी होकर संचालित होगी एवं मार्ग परिवर्तन के कारण गुरदासपुर ,धारीवाल, बटाला, वेरका, अमृतसर, ब्यास जं. स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।