Rajasthan: मंत्री आंजना के ठिकाने पर दूसरे दिन भी जारी रही IT की कार्रवाई, लॉकर में मिला चार किलो सोना
राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के उदयपुर स्थित ठिकानों पर रविवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रही। उदयपुर के फतेहपुरा स्थित आंजना की फर्म के कार्यालय पर शनिवार शाम को आयकर विभाग की मुंबई से आई टीम ने छापा मारा था।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के उदयपुर स्थित ठिकानों पर रविवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रही। उदयपुर के फतेहपुरा स्थित आंजना की फर्म के कार्यालय पर शनिवार शाम को आयकर विभाग की मुंबई से आई टीम ने छापा मारा था।
दूसरे दिन भी जारी रही छापेमारी
छापे की कार्रवाई रविवार को भी जारी रही। आंजना की फर्म राजमार्ग निर्माण और टोल के ठेके लेने के साथ ही अफीम का भी कारोबार करती है। कंपनी का पांच सौ करोड़ रूपये का वार्षिक टर्नओवर बताया जाता है। फर्म के सभी निदेशक आंजना के स्वजन हैं।
आयकर विभाग की ओर से इस बारे में अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर नहीं चुकाने और दस्तावेजों में गड़बड़ी की शिकायत पर आंजना की फर्म पर कार्रवाई की गई है। शनिवार शाम को छह गाड़ियों में सवार होकर एक दर्जन अधिकारी और सुरक्षा बल के जवान आंजना की फर्म के कार्यालय पर पहुंचे थे।
लॉकर में चार किलो सोना मिला
जयपुर के गणपति प्लाजा में निजी कंपनी की ओर से संचालित लाकर्स में से एक लाकर में शनिवार देर शाम को आयकर विभाग के अधिकारियों को चार किलो सोना मिला है। इस सोने की बाजार में कीमत करीब ढ़ाई करोड़ रूपये बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, सोना रूई में लपेटकर रखा गया था। जांच के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोना बरामद किया। जिस लाकर में सोना निकला है,वह किसके नाम है। इस बारे में खुलासा नहीं किया गया है।
दरअसल,पिछले दिनों भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि गणपति प्लाजा में स्थित लाकर्स में कई अधिकारियों व नेताओं का काला धन रखा हुआ है। आयकर विभाग ने अब तक 762 लाकर्स की जांच की है। 338 लाकर्स की जांच करना शेष है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।