Income Tax Raid In Rajasthan: जयपुर और कोटा में कारोबारी समूह के 37 ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे
Income Tax Raid In Rajasthan आयकर विभाग की टीम ने जयपुर और कोटा में ज्वैलरी होटल निर्माण व प्रापर्टी कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की। आलोक कोटावाला और उनके करीबियों के यहां टीम ने जयपुर में 33 और कोटा में चार ठिकानों पर छापेमारी हुई।

जागरण संवाददाता, जयपुर। Income Tax Raid In Rajasthan: राजस्थान में आयकर विभाग की टीम ने बुधार को जयपुर (Jaipur) और कोटा (Kota) में ज्वैलरी, होटल, निर्माण व प्रापर्टी कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की। आलोक कोटावाला (Alok Kotawala) और उनके करीबियों के यहां टीम ने जयपुर में 33 और कोटा में चार ठिकानों पर सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई रात तक जारी रही। इस दौरान 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी कार्रवाई में शामिल रहे।
आयकर विभाग की टीम की तीन दिन जारी रहेगी कार्रवाई
जांच पूरी होने के बाद बड़े पैमाने पर अवैध काम-धंधों की जानकारी मिल सकेगी। अगले दो से तीन दिन तक आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी। होटल कारोबारी आलोक कोटावाली की जयपुर के मालवीय नगर में रायल इंडिया ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, मालवीय नगर में निर्माणाधीन होटल व अन्य ठिकानों पर पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। कोटावाला के पार्टनर के होटल आशीष व एमआइ रोड स्थित शोरूम पर भी आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की।
कारोबारी के परिजनों से भी पूछताछ
कोटावाला की जयपुर के स्थित त्रिपोलिया बाजार स्थित इमारत, क्राप्स मार्केट गार्डनिंग और हार्टिकल्चर में काम करने वाली कंपनी सेंट्रल आर्चिड्स प्राइवेट लिमिटेड, रेसीडेंस, आफिस और शोरूम्स समेत कई ठिकानों पर जांच की जा रही है। इस समूह के कोटा में स्थित आकाश सिनेमाघर और देवाशीष सिटी नाम से इमारत में भी कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोटावाला समूह टैंक चोरी कर रहा है।
टैक्स चोरी का पैसा बेनामी संपत्ति खरीदने में लगाया जा रहा है। बुधवार को की गई कार्रवाई में काफी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की संभावना है। कारोबारी के साथ ही उसके स्वजनों व कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की टीम ने पिछले महीने जयपुर के एक होटल और प्रापर्टी कारोबारी के 30 ठिकानों पर छापेमारी कर तीन करोड़ की नकदी जब्त की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।