राजस्थान में 8 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, शुरू हुई इंदिरा रसोई योजना
राजस्थान में राजस्थान में 8 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना शुरू हुई इंदिरा रसोई योजना रोजना 1 लाख 34 हजार लोगों को मिलेगा भोजन
जयपुर, जागरण संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती के मौके पर गुरूवार को राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ''कोई भूखा नहीं सोए'' सोच के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना की शुरूआत की। इस योजना के तहत जरूरतमंदों को 8 रूपए में खाना मिलेगा।
पिछली वसुंधरा राजे सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना को बंद कर उसकी जगह गहलोत सरकार ने 8 रुपये में भरपेट खाने की नई योजना प्रदेश के 213 नगरीय निकायों में 358 रसोई के साथ शुरू की है। इस योजना में रसोई की जगह बैठकर भोजन करने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और खाने वालों की तस्वीरें भी खींची जाएंगी। 8 रूपए में 100 ग्राम दाल,100 ग्राम सब्जी,250 ग्राम चपाती एवं आचार उपलब्ध कराया जाएगा ।
जिला स्तर पर खाने के मैन्यू में फेरबदल किया जा सकेगा। प्रदेश के शहरों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल जैसी जगहों पर पहले दौर में इसे शुरू किया गया है। राज्य सरकार प्रति थाली सरकार 12 रुपये का अनुदान दे रही है और 8 रुपये खाने वाले को देना पड़ेगा यानी 20 रुपये की एक थाली होगी। इस योजना के तहत रोजाना 1 लाख 34 हजार और पूरे साल में 4 करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा गया है।
इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी और मोबाइल पर कूपन की सूचना देनी होगी।रसोई में खाने का समय सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक और शाम को 5 बजे से रात 8 बजे तक होगा। शुरुआत में हर निगम क्षेत्र में 300 लोगों को, नगर परिषद और पालिका क्षेत्र में 150 लोगों को सुबह-शाम खाना खिलाया जाएगा। जयपुर में 20 स्थानों पर यह रसोई शुरू की गई है। इस योजना में सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा।
गहलोत ने स्व.राजीव गांधी को याद किया
इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा,राजीव गांधी का व्यक्तित्व ऐसा रहा कि उन्हे आज भी याद किया जाता है। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने कई क्रांतिकारी कदम उठाए। 18 वर्ष की उम्र में मतदान का अधिकार,समय पर स्थानीय निकाय व पंचायत चुनाव कराने को लेकर राजीव गांधी ने संविधान में संशोधन किया। आईटी कांति राजीव गांधी की ही देन है। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।