Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajmer News: अजमेर के मेले में अचानक केबल टूटने से गिरा झूला, हादसे में कई महिलाएं और बच्चे घायल

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 12:23 PM (IST)

    Ajmer News अजमेर के मेले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मेले में लगे एक झूले के टूटने की वजह से करीब 10 से 15 लोगों के घायल होने खबर है। इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

    Hero Image
    अजमेर के मेले में अचानक केबल टूटने से गिरा झूला (फोटो- आनलाइन सोर्स)

    अजमेर, जागरण डेस्क। राजस्थान के अजमेर जिले में चल रहे मेले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मेले में लगे झूले की केबल टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजमेर बस स्टैंड के पास चल रहे एक मेले में एक झूला अचानक गिर गया। इस हादसे में करीब 10-15 लोग घायल हुए हैं जिनका अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद झूला संचालक मौके से भाग गया।

    हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत एंबुलेंस सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गए। स्थिति को नियंत्रण में किया गया। हादसे में घायलों में अधिकांश महिलाओं और बच्चों के घायल होने की सूचना है।

    सिविल लाइंस थाने का है मामला

    पुलिस के मुताबिक अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में यह मेला लगा हुआ था। झूला ठीक चल रहा था लेकिन अचानक केबल टूट गई और झूला नीचे गिर गया। इस हादसे में कुछ लोगों को चोटें आई हैं और उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    हादसे में 10-15 लोग घायल

    पुलिस के मुताबिक किसी भी शख्स को बहुत गंभीर चोट नहीं आई है और खतरे से बाहर हैं। इस हादसे में करीब 10-15 लोगों के घायल होने की खबर है।

    हादसे की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

    अजमेर के एडिशनल एसपी सुनील सिहाग के अनुसार अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, ताकि पता चले कि यह पूरा हादसा किसकी लापरवाही के चलते हुआ है। एडिशनल एसपी के अनुसार इस पूरे मामले में अब जांच की जाएगी और पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस मामले में मेला संचालकों और झूला संचालक की क्या भूमिका है।