Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: एक दंपति ने पहले झगड़ा किया और बाद में जब पति ने की आत्महत्या तो पत्नी ने भी दी जान

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Dec 2019 11:50 AM (IST)

    राजस्थान के चूरू जिले में एक पति पत्नी ने पहले झगड़ा किया और बाद में जब पति ने आत्महत्या कर ली तो पत्नी ने भी खुद की जान दे दी।

    Rajasthan: एक दंपति ने पहले झगड़ा किया और बाद में जब पति ने की आत्महत्या तो पत्नी ने भी दी जान

    जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले में एक पति पत्नी ने पहले झगड़ा किया और बाद में जब पति ने आत्महत्या कर ली तो पत्नी ने भी खुद की जान दे दी। चूरू के वॉर्ड संख्या 55 के निवासी रवींद्र ने सीकर के एक होटल में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना चूरू में रह रही पत्नी संतोष को लगी तो उसने घर में खुद पेट्रोल डाल कर आग लगा ली और पूरी तरह जल जाने के कारण उसकी भी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतका संतोष हरियाणा के हिसार की रहने वाली है और 16 साल पहले उसकी शादी चूरू के रवीन्द्र के साथ हुई थी। लेकिन इन दोनों की आपस में कभी बनी नहीं और एक दूसरे से विवाद चलता रहा। इस दौरान मृतका के परिजनों ने रवींद्र के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के मामले भी दर्ज कराए। इन मामलों में पहले राजीनामा हो गया था, लेकिन बात बनी नहीं और झगड़ा चलते रहे। चार दिन पहले कहासुनी के बाद पति रवीन्द्र सीकर चला गया था और वह वहां एक होटल में रह रहा था।

    रविवार को रवीन्द्र ने होटल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चूरू में जब संतोष को इसकी सूचना मिली तो रविवार की रात को संतोष ने घर में खड़ी पति की बाइक में से पेट्रोल निकाल कर खुद पर छिड़क लिया और आग लगा ली। मृतका के 15 साल का लड़का ओर 13 साल की लड़की भी है। परिवार में मृतक के 90 वर्षीय पिता और पोता-पोती बचे है। 


    दुर्घटना में घायल बैंक महाप्रबंधक ने तोड़ा दम, पत्नी की हालत नाजुक

    मांगलियावास पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार शाम को हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए उदयपुर सिंडीकेट बैंक के महाप्रबंधक विजय कुमार ने रात को उपचार के दौरान जेएलएन अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी की हालत नाजुक होने के कारण परिजन ने उसे मित्तल अस्पताल की गहन चिकित्सा ईकाई में भर्ती कराया है, जहां आज सुबह तक भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरोजनी हाउस 6, भगवानदास रोड नई दिल्ली निवासी विजय कुमार शुक्रवार शाम को कार में पत्नी के साथ उदयपुर से अजमेर की तरफ आ रहे थे, तभी मांगलियावास थाना इलाके में हाइवे पर अचानक आवारा गाय आने से विजय कुमार की कार गाय से टकरा गई। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार में सवार विजय कुमार और उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, उनको उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल लाया गया जहां कुछ देर के उपचार के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे विजय कुमार की मौत हो गई।

    इसके अलावा उनकी पत्नी की हालत नाजुक होने के कारण उनके परिजन ने उनको मित्तल अस्पताल रैफर करा लिया, जहां उनका उपचार जारी है। विजय कुमार उदयपुर में सिंडीकेट बैंक के महाप्रबंधक के पद पर तैनात थे, मांगलियावास थाना पुलिस ने सोमवार को मृतक विजय कुमार के शव का जेएलएन अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner