Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: बैंक में सहायक प्रबंधक के सुसाइड केस में पति गिरफ्तार, पिता बोले-बेटी से मारपीट कर बनाते थे वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: PRITI JHA
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 02:36 PM (IST)

    मृतका के पिता का आरोप पति और सास ने मारकर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की मेघा के पिता दुर्गश सिंह ने शहर के बजाज नगर पुलिस थाने में पति शिवम निझावन और सास के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।

    Hero Image
    Rajasthan: बैंक में सहायक प्रबंधक की आत्महत्या मामले में पति गिरफ्तार

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान की राजधानी जयपुर में यूनियन बैंक आफ इंडिया की सहायक प्रबंधक मेघा कौशल (34) ने आत्महत्या की है। मेघा के पिता दुर्गश सिंह ने शहर के बजाज नगर पुलिस थाने में पति शिवम निझावन और सास के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों मिलकर मेघा को नशीले पदार्थ खिलाकर मोबाइल से उसका वीडियो बनाते थे। पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गश सिंह ने रिपोर्ट में कहा कि मेघा की शादी शिवम से 7 फरवरी, 2018 को हुई थी। शिवम रिजर्व बैंक आफ इंडिया में कार्यरत है। उस समय दोनों दिल्ली में कार्यरत थे। दोनों का तबादला इस साल अप्रैल में जयपुर हो गया। दोनों जयपुर आकर रहने लगे। उनके साथ शिवम की मां कमलेश भी रहती थी। शादी ने बाद मां-बेटे ने मेघा को अलग-अलग बातों को लेकर प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया। जयपुर में यह प्रताड़ना बढ़ गई। उसे दहेज लाने के लिए परेशान किया जाने लगा। बच्चा नहीं होने पर भी प्रताड़ित किया जाता था। उसे नशीले पदार्थ खिला कर वीडियो बनाते थे।

    वीडियो क्यों बनाते थे,इसका पता नहीं । जब वे मेघा को ज्यादा परेशान करने लगे तो उसने 13 नवंबर को पिता को फोन किया और कहा कि उसे जयपुर से दिल्ली ले जाओ। पिता दिल्ली में बाहरी दिल्ली में रहते हैं। उसी दिन वे रात नौ बजे दिल्ली से जयपुर पहुंचे। लेकिन सास और पति ने उसे पिता के साथ भेजने से मना कर दिया ।

    मेघा के पिता रात को जयपुर के ही एक होटल में रुक गए। अगले दिन 14 नवंबर को सुबह सात बजे उनके पास फोन आया कि मेघा की तबीयत खराब हो गई। उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है। वे अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि मेघा की मौत हो चुकी है। दुर्गश सिंह ने कहा कि हमें ऐसा लगाता है कि उसकी हत्या करके पंखे पर टांग दिया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवी सहाय ने बताया कि शुरुआती जांच में झगड़े का कारण शादी के चार साल बाद भी कोई बच्चा न होना है।