Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: डीजल से भरे टैंकर में अचानक लगी भीषण आग, आसमान में दिखा धुएं का गुबार

    Updated: Mon, 05 May 2025 07:37 PM (IST)

    राजस्थान के अजमेर से एक डीजल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचित कर अविलम्ब दमकल मंगवाने की मशक्कत शुरू कर दी गई। दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग के कारण धुएं का गुबार आसामन में दिखा।

    Hero Image
    डीजल से भरे टैंकर में लगी आग, दूर तक दिखी लपटें। (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, अजमेर। अजमेर से ब्यावर मार्ग पर मांगलियावास पुलिस थाना क्षेत्र में अर्जुनपुरा चौराहा स्थित चोयल फैक्ट्री के सामने एक होटल के बाहर खड़े डीजल से भरे टैंकर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

    आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी जाने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचित कर अविलम्ब दमकल मंगवाने की मशक्कत शुरू कर दी गई। इस बीच ग्रामीणों ने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज कुछ दूर ही था पेट्रोल पंप

    गौरतलब है कि टैंकर में जहां आग लगी थी वहां से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ही पेट्रोल पंप भी था। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मिलकर मोर्चा संभाला और फायर ब्रिगेड की 4 से 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर दो घंटे में आग पर काबू पा लिया।

    पुलिस ने हाईवे को करा दिया बंद

    यह बात और है कि इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से हाईवे को बंद कर दिया था और दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर तक सड़क को खाली करवा दिया था। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रामचंद्र के अनुसार, टैंकर में सराधना एचपीसीएल से झालावाड़ के लिए डीजल भरा हुआ था। चालक नसीराबाद निवासी रणजीत सिंह टैंकर चला रहा था। इसी दौरान आग लगी। आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner