Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heat Wave Alert In Rajasthan: राजस्‍थान में भीषण लू से निपटने की मजबूत तैयारी, IMD की इन सलाहों का करें पालन

    मौसम विभाग ने पंजाब हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली पश्चिम राजस्थान पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति की भविष्यवाणी की है। भीषण गर्मी को देखते हुए राजस्थान का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और लू से पीड़ित मरीजों को राहत देने के लिए उचित इंतजाम किए जा रहे हैं।

    By Agency Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 21 May 2024 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    भीषण गर्मी को देखते हुए राजस्थान का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। (फाइल फोटो)

    एएनआई, जयपुर। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति की भविष्यवाणी की है। 

    भीषण गर्मी को देखते हुए राजस्थान का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और लू से पीड़ित मरीजों को राहत देने के लिए उचित इंतजाम किए जा रहे हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश ने कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए और केंद्र सरकार के अलर्ट पर हमने अपने 570 चिकित्सा अधिकारियों को इस संबंध में प्रशिक्षित किया है। डॉ रवि प्रकाश ने कहा,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय मौसम विभाग हमें मौसम की स्थिति के बारे में पहले से ही सचेत करता है। हमने रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट वाले जिलों के लिए आवश्‍यकतानुसार तैयारी की है। हीटस्ट्रोक से पीड़ित मरीजों को उचित उपचार प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। बाकी सभी दिशानिर्देश भेज दिए गए हैं। राजस्थान के प्रत्येक जिले के अधिकारियों ने पर्याप्त व्यवस्था की है।

    पूरी दिल्‍ली में हीटवेव का रेड अलर्ट

    मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले सोमवार को राजधानी दिल्ली का नजफगढ़ इलाका 47.8 डिग्री सेल्सियस के उच्चतम तापमान के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा।

    प्रमुख मौसम पूर्वानुमान एजेंसी आईएमडी के मुताबि‍क, चिलचिलाती और भीषण गर्मी से तत्काल कोई राहत नहीं मिलने वाली है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि हीटवेव कुछ दिनों तक जारी रहेगी।

    मौसम विभाग ने राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ जैसे राज्यों में हीटवेव की स्थिति की भी भविष्यवाणी की है। दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, असम, मेघालय और बिहार सहित कई स्थानों पर तापमान सामान्य से ऊपर (5.1 डिग्री या उससे अधिक की वृद्धि के साथ) दर्ज किया गया है।

    हीटवेव का ऐसे किया जाता है निर्धारण

    यदि किसी मौसम केंद्र पर अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तक पहुंच जाता है तो किसी क्षेत्र को लू की चपेट में माना जाता है।

    आईएमडी ने लू से बचने के लिए दी ये सलाह

    लगातार बढ़ती गर्मी के जवाब में आईएमडी ने प्यास न लगने पर भी पर्याप्त पानी पीने और ओआरएस और लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी और छाछ जैसे घर में बने पेय पदार्थों का सेवन करके हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी है। वे सुरक्षित रहने के लिए गर्मी के संपर्क से बचने, सिर को टोपी या छाते से ढकने और हल्के रंग, ढीले और सूती कपड़े पहनने की भी सलाह देते हैं।